By Aajtak.in
6 June 2023
Jokes In Hindi
खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब देना पति को पड़ गया भारी
बीवी- अजी सुनते हो...
खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
पति- अनमैरिड
दे बेलन...दे चिमटा...दे फूंकनी...
पत्नी- मैं मायके तभी जाऊंगी, जब आप मुझे छोड़ने आओगे...
पति- मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी, जब मैं तुम्हें लेने आऊंगा.
पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा.
पत्नी- आप बस मुझे 1000 रुपये उधार दें दीजिए.
आप की तनख्वा मिलने पर मैं आपको पैसे वापस दे दूंगी...
पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है...
मुंह दिखाई पर पति ने पत्नी को गुलाब का फूल भेट दिया.
पत्नी- कुछ सोने की चीज दो!!
पति- ले तकिया ले और सो जा....
पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो.
पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?
पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाऊंगी.
Read Next
ये भी देखें
टोलू ने न्यूज में ऐसा क्या देख लिया कि पूरे दिन रहा उदास? पढ़ें ठहाकेदार चुटकुले
छात्र ने बैडमिंटन कोच से पूछा ऐसा सवाल, जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी!
बैंक लूटने के बाद डाकू ने पूछा- किस-किस ने मुझे देखा, मिला ये जवाब!
शादी के बाद आदमी को सबसे ज्यादा क्या बदलना पड़ता है, जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी