By Aajtak.in

28 August 2023

Jokes In Hindi

चेन गिफ्ट करने पर पत्नी ने पति को क्यों निकाला घर से बाहर, जानिए वजह

संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंची ऑफिसर- अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ? संजना- पति ऑफिसर-अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि आप ब्रेक मारोगी.

संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया.. लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे.. संजू- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ दे जूते..दे चप्पल..

एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी. थानेदार - क्यों? सिपाही - क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था. थानेदार - गिरफ्तार कर लिया औरत को? सिपाही - नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है.

चिंटू- आज मैं बाल-बाल बचा. मिंटू-  क्या हो गया था ? चिंटू- आज ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई, शुक्र है कि मैं पुल के नीचे खड़ा था. 

Read Next