By Aajtak.in

24 Aug 2023

Jokes In Hindi

पति ने शादी के बाद पत्नी को न घूमाने की बताई ऐसी वजह, सुनकर हंसेंगे आप

सुरेश- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है, इतनी खुशी का राज़ क्या है? रमेश- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है, लग जाए तो वो हंसती है, नहीं लगे तो मैं हंसता हूं

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, पहला लड़का- नहीं लाऊंगा, दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बदतमीज़  आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां- कहां घुमाते थे शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते पति- क्या तुमने कभी किसी को चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है.

परीक्षा में सवाल आया था, चैलेंज किसे कहते हैं?  लल्लू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और आखिरी पेज पर लिखा-  अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ.

मिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...  चिंकी- मुझे पता है. पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है...

Read Next