ब्रश करने के तुरंत बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? कुल्ला करना भी खतरनाक!

29 Aug 2025

Photo: AI-generated

क्या आप भी सुबह-सुबह ब्रश करने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं? अगर हां, तो ये आपकी स्माइल और दांतों को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकता है.

Photo: AI-generated

सुबह और रात को टूथब्रश करने के बाद अक्सर लोग पानी नहीं पीने को बोलते हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे वजह क्या है और ऐसा क्यों कहा जाता है.

Photo: AI-generated

इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण ये है कि ब्रश करने के बाद हमारे दांतों पर टूथपेस्ट से फ्लोराइड की एक पतली परत जम जाती है. ये परत बैक्टीरिया से लड़ती है और इनेमल को मजबूत बनाती है. 

Photo: AI-generated

फ्लोराइड का काम दांतों को कैविटी से बचाना और इनेमल को डैमेज होने से रोकना है, लेकिन इसके लिए इसे कुछ समय तक दांतों पर बने रहना जरूरी होता है.

Photo: AI-generated

अगर आप ब्रश करते ही पानी पी लेते हैं या फिर कुल्ला कर लेते हैं तो ये फ्लोराइड जल्दी धुलकर हट जाता है. इसकी वजह से टूथपेस्ट का असर अधूरा रह जाता है और आपके दांत कैविटी से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो पाते.

Photo: AI-generated

डेंटिस्ट्स के अनुसार, फ्लोराइड को असर दिखाने के लिए कम से कम 10-15 मिनट का वक्त लगता है, तभी वो इनेमल को स्ट्रॉन्ग कर पाता है. अगर आप हेल्दी दांत चाहते हैं तो ब्रश करने के बाद कुछ समय तक रुकना चाहिए.

Photo: AI-generated

 ब्रश करने के तुरंत बाद पानी ही नहीं बल्कि चाय-कॉफी पीने या कुछ खाने से भी बचना चाहिए. अपनी इस एक आदत से आप अपने दांतों को लंबे टाइम के लिए  स्ट्रॉन्ग और कैविटी-फ्री बना पाएंगे.

Photo: AI-generated

अगली बार याद रखें कि ब्रश के तुरंत बाद पानी नहीं पिएं, कम से कम 15 मिनट के बाद ही कुछ पिंए या खाएं. इससे आप अपनी हेल्दी स्माइल को सुरक्षित रख पाएंगे.

Photo: AI-generated

दांतों को मजबूत करने और कैविटी-फ्री बनाने के लिए दिन में दो बार ब्रश करने की डॉक्टर हमेशा सलाह देते हैं. क्योंकि टूथपेस्ट में मौजूद फ्लोराइड ही हमारे दांतों के हेल्दी रखने में अहम रोल निभाता है.

Photo: AI-generated