चेहरा हो सकता है खराब! गलती से भी नहीं लगाएं ये फेस मास्क, डॉक्टर ने गिनाए नाम

11 Sep 2025

Photo:Instagram/@dr_madhuriagarwal

खूबसूरत दिखने के लिए लोग तरह-तरह चीजें अपने चेहरे पर लगाते हैं. ग्लोइंग स्किन पाने की खातिर लोग मार्केट में मिलने वाले फेस मास्क भी लगाते हैं.

Photo: AI-generated

मगर ये फेस मास्क क्या सच में हमारी स्किन के लिए उतने फायदेमंद है, जितना बताया जाता है. आज हम आपको 4 ऐसे मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपनी स्किन के लिए ठीक नहीं है.

Photo: AI-generated

एक पॉडकास्ट में हाल ही में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. माधुरी अग्रवाल ने खराब फेस मास्क के बारे में बताया. जिन्हें हमें अपने फेस पर नहीं लगाना चाहिए.

Photo:Instagram/@dr_madhuriagarwal

डॉ. माधुरी ने कहा कि शीट मास्क नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि वो फाइबर से बनता है और उसमें कई केमिकल्स भी होते हैं जो स्किन के लिए अच्छी नहीं है.

शीट मास्क

Photo: AI-generated

शीट मास्क सिर्फ ऊपर से स्किन को अच्छा बनाती है, लेकिन वो फेस के अंदर नहीं जाती है. बार-बार इस्तेमाल करने पर स्किन पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं और इससे प्लास्टिक वेस्ट भी बढ़ता है.

Photo: AI-generated

दूसरे नंबर पर है चारकोल मास्क है, जिसे हमें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. चारकोल मास्क लगाने से हमारी स्किन पर ड्राईनेस और इरिटेशन हो सकती है इसलिए इसे नहीं लगाना चाहिए.

चारकोल मास्क

Photo: AI-generated

सोशल मीडिया पर कई तरह के वेयर्ड ट्रेंडिंग मास्क वायरल होते रहते हैं और लोग उनको बिना सोचे समझे लगा लेते हैं जो उनके स्किन के लिए ठीक नहीं है.

वेयर्ड ट्रेंडिंग मास्क

Photo: AI-generated

इसमें खास तौर पर बुलबुल की बीट से बने पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. इसे लगाने से बैक्टीरिया और इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है और एलर्जिक रिएक्शन और स्किन इरिटेशन हो सकती है.

बर्ड पूप मास्क 

Photo: AI-generated

सबसे पहली बात तो मेडिकल साइंस में इसे सुरक्षित स्किन ट्रीटमेंट नहीं माना जाता है और दूसरा इससे स्किन पर दाने, इंफेक्शन और एलर्जी हो सकती है. इसके इस्तेमाल से वायरस स्किन इंफेक्शन फैल सकती है.

मेंस्ट्रुएशन ब्लड मास्क 

Photo: AI-generated