29 Sep 2025
Photo: AI generated
क्या आप जानते हैं कि मुट्ठीभर ड्राई फ्रूट्स खा कर आप खुद को दिल से जुड़ी बीमारियों से काफी हद तक बचा सकते हैं? यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है.
Photo: AI generated
ड्राई फ्रूटस में ऐसे हेल्दी फैट, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो दिल को मजबूत रखते हैं और बीमारियों से बचाते हैं. ये सूजन और बैड कोलेस्ट्रॉल कम करते हैं और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं.
Photo: AI generated
ऐसे में आज हम जानेंगे कि कौन से ड्राई फ्रूट्स हार्ट हेल्थ के लिए सबसे बेहतर हैं.
Photo: AI generated
बादाम में हेल्दी फैट, प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम और विटामिन E जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो धमनियों की सुरक्षा करते हैं और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं.
Photo: AI generated
पिस्ता कोलेस्ट्रॉल को कम करने और हार्ट को मजबूत बनाने के लिए जाना जाता है. इसमें पोटैशियम और फाइबर, प्लांट स्टेरोल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हार्ट हेल्थ के लिए बेहतर है.
Photo: AI generated
काजू में हेल्दी फैट, मैग्नीशियम और कॉपर पाया जाता है. ये पोषक तत्व हार्ट को सही से काम करने में मदद करते हैं और खून के बहाव को बेहतर बनाते हैं. काजू कोलेस्ट्रॉल लेवल को बैलेंस रखने में भी मदद करता है.
Photo: AI generated
सर्दियों में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली मूंगफली भी दिल की सेहत के लिए बढ़िया है. इसमें हेल्दी फैट, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. रोजाना मूंगफली खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है और हार्ट डिजीज का खतरा घटता है.
Photo: AI generated
अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है. यह ब्लड प्रेशर कम करने, सूजन घटाने और खून के थक्के बनने से रोकने में मदद करता है. अखरोट खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) कम होता है और हार्ट हेल्थ बेहतर रहता है.
Photo: AI generated
तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपका हार्ट हेल्थ बेहतर रहे और आप हेल्दी व फिट रहें तो इन ड्राई फ्रूट्स को अपनी डाइट में शामिल करना न भूलें.
Photo: AI generated