महिलाओं में पेल्विक दर्द के 6 लक्षण, जिन्हें नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

12 Sep 2025

Photo: AI-generated

पेल्विक दर्द महिलाओं में आम समस्या है, लेकिन अगर इसके शुरुआती संकेतों को समय रहते न पहचाना जाए तो यह आगे चलकर गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.

Photo: AI-generated

ये दर्द लगातार या रुक-रुक कर हो सकता है और महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुषों में पैल्विक दर्द की समस्या देखी जाती है.

Photo: AI-generated

गुरुग्राम के सीके बिड़ला अस्पताल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. आस्था दयाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मासिक धर्म या हल्की इन्फेक्शन से जुड़ा दर्द आम है, लेकिन लगातार या काबू न होने वाला पेल्विक दर्द गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.'

Photo: AI-generated

उन्होंने ऐसे 6 पेल्विक दर्द के ऐसे  6 लक्षणों के बारे में बताया है कि जिन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. नाभि के नीचे और कूल्हों के बीच के बीच वाले हिस्से में पेल्विक दर्द होता है. ये दर्द 6 महीने या उससे अधिक समय तक रहता है.

Photo: AI-generated

अगर पीरियड्स के बाद भी अगर दर्द हफ्तों तक बना रहे, तो ये एंडोमेट्रियोसिस, पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज या ओवरी सिस्ट का साइन हो सकता है.

पीरियड्स खत्म होने के बाद भी दर्द

Photo: AI-generated

अगर संबंध बनाते समय बार-बार दर्द हो रहा है तो ये गर्भाशय में गांठ, गर्भाशय की परत की समस्या, वेजाइनल इंफेक्शन और पेल्विक मसल डिसऑर्डर का संकेत हो सकता है.

इंटिमेट रिलेशन के दौरान पेन दर्द

Photo: AI-generated

पीरियड्स के समय अधिक या पोस्टमेनोपॉजल ब्लीडिंग हार्मोनल गड़बड़ी, गर्भाशय में गांठ (फाइब्रॉइड), सर्वाइकल और एंडोमेट्रियल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

एब्नार्मल वेजाइनल ब्लीडिंग

Photo: AI-generated

बार-बार या दर्द के साथ पेशाब आना, यूरिन इंफेक्शन, ब्लैडर की दिक्कत या पेशाब की थैली में सूजन के लक्षण हो सकते हैं. इसलिए इन्हें अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए.

बार-बार या दर्दनाक पेशाब

Photo: AI-generated

पेल्विक में कब्ज, दस्त या ब्लोटिंग के साथ दर्द ओवरी सिस्ट (अंडाशय में पानी से भरी गांठ) या आंत से जुड़ी समस्या जैसे आईबीएस (इरिटेबल बाउल सिंड्रोम) होने की संभावना हो सकती है.

पेट की परेशानियां

Photo: AI-generated

बुखार आना, बदबूदार डिस्चार्ज या ठंड लगना पेल्विक इंफेक्शन जैसे PID का साइन हो सकते हैं. 

एब्नार्मल वेजाइनल डिस्चार्ज

Photo: AI-generated