खाने की बीमारी से लड़कर महिला ने घटाया 72 kg वजन, अपनाया ये तरीका

19 Sep 2025

Photo:Instagram/@emmaa.getsfit

वेट लॉस करना बिल्कुल भी आसान है, जब आप किसी बीमारी से जूझ रहे हो. मगर एक लड़की ने 72 किलो वजन कम करके बता दिया है कि इंसान तो क्या नहीं कर सकता है.

Photo:Instagram/@emmaa.getsfit

फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच एम्मा  हुकर ने इंस्टाग्राम पर खुद पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने एडीएचडी और खाने से जुड़ी डिसऑर्डर से जूझते हुए भी अपना पूरे 72 किलो वजन कम किया है.

Photo:Instagram/@emmaa.getsfit

अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) जो एक न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर है, उसमें इंसान लंबे समय तक भूखा रहता है और फिर एक साथ काफी ज्यादा खा लेता है.

Photo:Instagram/@emmaa.getsfit

मगर इन मुश्किलों के आगे एम्मा ने घुटने नहीं टेके और उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव के जरिए अपना वेट लॉस किया. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर एम्मा ने कैसे अपना वजन कम किया.

Photo:Instagram/@emmaa.getsfit

एम्मा  हुकर का कहना है कि वो भूख ना होने या बोर होने पर स्नैक्स वगैरा खा लिया करती थीं, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ जाता है. इसी वजह से उन्होंने वेट लॉस के दौरान अपनी भूख का खास ध्यान रखा.

Photo:Instagram/@emmaa.getsfit

वो हफ्ते भर तक एक ही खाने पर अड़ जाती थीं और उसे ही खाती रहती थीं, जब तक खुद उससे बोर नहीं हो जाती थी. मगर अब वो एक बार में 2-3 अलग-अलग ऑप्शन चुन लेती हैं, जिससे उनको ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है.

Photo: AI-generated

उन्होंने बताया कि उन्होंने सबसे पहले बैलेंस डाइट लेना स्टार्ट किया और दिनभर ठीक से खाना खाया. मगर रात को वो उन्होंने ज्यादा खाना बंद किया और सिर्फ हिसाब से खाया.

Photo: AI-generated

अब वो ओवरईटिंग नहीं करती हैं और अपनी बॉडी से पूछती हैं कि इस समय उनको क्या खाना है.अब कभी-कभी मेरी बॉडी वॉक, रेस्ट और कोल्ड ड्रिंक की मांग करती है, लेकिन खाने की नहीं.अब मैं खाने को लेकर ज्यादा नहीं सोचती हूं और कम स्ट्रेस लेती हूं.

Photo: AI-generated

सिर्फ बैलेंस डाइट ही नहीं बल्कि वो रोजाना एक्सरसाइज भी करती थीं, वेट लॉस के लिए वो रोजाना स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो और वेट लिफ्टिंग करती थीं.

Photo: AI-generated