सर्दियों में बदन के हर हिस्से में बढ़ जाता है दर्द? ये नुस्खे शरीर में फूंक देंगे जान

Photo: Freepik

सर्दियों का मौसम आते ही बहुत से लोग शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द की शिकायत करने लगते हैं. 

Credit: Credit name

ठंडी हवाएं, कम धूप और शारीरिक सक्रियता में कमी के कारण मांसपेशियों और जोड़ों में अकड़न बढ़ जाती है. 

Credit: Credit name

खासकर उम्रदराज लोगों के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन आजकल युवा भी इस समस्या से अछूते नहीं हैं.

Credit: Credit name

अगर आप भी सर्दियों में बदन दर्द से परेशान हैं तो कुछ आसान घरेलू उपायों और जीवनशैली में बदलाव करके आप अपने शरीर को नई ऊर्जा और गर्माहट दे सकते हैं. 

Credit: Credit name

सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म रखने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें. अदरक, लहसुन, हल्दी, गुड़, खजूर, सूखे मेवे और दालें अपने आहार में शामिल करें. 

Credit: Credit name

ये चीजें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती हैं और दर्द से लड़ने में मदद करती हैं. 

Credit: Credit name

सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें. खासकर उन हिस्सों को ढककर रखें जहां दर्द ज्यादा होता है जैसे घुटने, कंधे और पीठ. ठंड से बचाव ही दर्द को बढ़ने से रोकता है. 

Credit: Credit name

ठंड के कारण लोग अक्सर व्यायाम से बचते हैं लेकिन यह गलत है. हल्के योगासन, स्ट्रेचिंग या घर के अंदर थोड़ी देर टहलने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है, मांसपेशियां सक्रिय रहती हैं और दर्द कम होता है. 

Credit: Credit name

सर्दियों में शरीर की मालिश करना बेहद फायदेमंद होता है. आप तिल, सरसों या जैतून के तेल को हल्का गुनगुना करके शरीर पर मालिश करें. इससे रक्त संचार सुधरता है, मांसपेशियां ढीली पड़ती हैं और दर्द में तुरंत आराम मिलता है. 

Credit: Credit name

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

Credit: Credit name