14 दिन तक रोज प्रोटीन पाउडर पीने से क्या हुआ? 37 साल की लेडी ने पीकर बताया

5 Nov 2025

Credit: Ai Generated

प्रोटीन वाली चीजें और प्रोटीन पाउडर अब सिर्फ फिटनेस फ्रीक लोगों तक ही सीमित नहीं रहे. लोगों ने आम जिंदगी में भी इन्हें भरपूर तरीके से अपनाया है.

Credit: FreePic

हाल ही में अमेरिका की 37 साल की एक महिला ने रोजाना 14 दिनों तक एक प्रोटीन शेक पीने का फैसला किया और देखना चाहा कि उनके शरीर में क्या बदलाव आता है.

Credit: FreePic

उन्हें पता था कि प्रोटीन शेक 2 हफ़्तों में उनके शरीर का आकार नहीं बदल देंगे लेकिन उन्होंने इसे एक एक्सपेरिमेंट की तौर पर लिया और उन्होंने कुछ दिनों बाद उसने खुद में छोटे-छोटे बदलाव महसूस करने शुरू किए.

Credit: FreePic

उन्हें पता था कि प्रोटीन शेक 2 हफ़्तों में उनके शरीर का आकार नहीं बदल देंगे लेकिन उन्होंने इसे एक एक्सपेरिमेंट की तौर पर लिया और उन्होंने कुछ दिनों बाद उसने खुद में छोटे-छोटे बदलाव महसूस करने शुरू किए.

Credit: FreePic

दोपहर के लंच की मेहनत बची

'मेरा प्रोटीन-शेक रूटीन कहीं रूटीन में न आ जाए इसलिए मैं हर समय अपना पाउडर बजलती रहती थी जिससे मेरा टेस्ट भी बदल जाता था. कभी-कभी मैं  रेडी-टू-ड्रिंक शेक भी पीती थी.'

Credit: FreePic

मैं कभी बोर नहीं हुई

'प्रोटीन शेक पीना शुरू करने से कुछ हफ़्ते पहले, मैंने अपने वर्कआउट को और बेहतर बना दिया. मुझे महसूस हुआ कि मेरे में प्रोटीन शेक पीने के समय से अधिक ताकत आ गई है और मैं अधिक परफॉर्मेंस देने लगी हूं.'

Credit: FreePic

ताकत महसूस हुई

'प्रोटीन शेक पेट भरने वाले थे और जब मैं इन्हें दोपहर में लेती थी तो मुझे रात तक भूख नहीं लगती थी. यानी कि मेरी शाम की स्नैकिंग कम हुो गई थी जिससे मेरा कैलोरी इंटेक कम हो गया था.'

Credit: FreePic

स्नैकिंग कम कर हुई

'कभी-कभी मैं दोपहर के भोजन में ज़रूरत से ज़्यादा खा लेता थी और पूरी दोपहर कंप्यूटर पर टाइप करते हुए सुस्ती महसूस करती थी. लेकिन प्रोटीन शेक पीने के बाद मुझे आलस नहीं आता था और दिन भर एनर्जी महसूस होती थी.'

Credit: FreePic

अधिक एनर्जी महसूस हुई

क्योंकि प्रोटीन लेने के साथ हाइड्रेशन जरूरी है, तो पानी की मात्रा भी बढ़ गई. इसलिए अब मैं पानी अधिक पीने लगी हूं.

Credit: FreePic

ज्यादा पानी पीने की आदत बनी