एजिंग को धीमा कर सकती हैं ये फर्मेंटेड ड्रिंक्स, रोजाना जरूर पिएं

14 June 2025

फर्मेंटेड ड्रिंक्स प्रोबायोटिक्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंजाइम से भरपूर  मानी जाती हैं जो आपके पेट के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है.

फर्मेंटेड ड्रिंक्स

फर्मेंटेड ड्रिंक्स का सेवन करने से इंफ्लेमेशन कम होती है, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है. इनका सेवन करने से एजिंग प्रोसेस भी धीमे हो जाता है.

कोम्बुचा- कोम्बुचा एक फिजी टी होती है जो प्रोबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. यह पाचन के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. यह लिवर के लिए डिटॉक्स की तरह काम करती है जो एजिंग प्रोसेस को धीमे करती है.

केफिर- इसका टेक्सचर दही की तरह होता है. जो पेट की हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसे पीने से पोषक तत्वों का अवशोषण बढ़ जाता है. जिसे स्किन ग्लोइंग और यूथफुल नजर आती है.

ग्रीन टी- वैसे तो इसका सेवन फर्मेंट करके नहीं किया जाता लेकिन यह शरीर की इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद करती है और प्रीमेच्योर एजिंग से लड़ने में मदद करती है.

चुकंदर का रस- चुकंदर में नाइट्रेट और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. जो ब्लड फ्लो को इंप्रूव करते हैं और स्किन हेल्थ के लिए फायदेमंद माने जाते हैं.

सेब का सिरका-  सेब का सिरका पेट का पीएच बैलेंस करने और पाचन में सुधार करने का काम करता है.

इसमें मौजूद एंजाइम्स और प्रोबायोटिक्स बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं और एजिंग प्रोसेस को धीमा करते हैं. 

/यह एस ामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.