30 दिन रोज अलसी के बीज खाने से शरीर में क्या बदलाव दिखेंगे? 

6 Nov 2025

Photo: AI-generated

चिया सीड्स और कद्दू के बीजों के अलावा फ्लैक्स सीड्स यानी अलसी के बीज भी आजकल अपनी डाइट में खूब शामिल कर रहे हैं. वैसे तो फाइबर, ओमेगा‑3, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर, ये बीज एक सुपरफूड हैं. 

Photo: AI-generated

ये छोटे-छोटे बीज आपके शरीर को पोषण और ऊर्जा से भर सकते हैं. लेकिन अगर आप इन्हें लगातार 30 दिनों तक खाते हैं तो इससे शरीर पर क्या असर होता है, इस बारे में लोग नहीं जानते हैं. 

Photo: AI-generated

फ्लैक्ससीड्स में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर होता है, यह खाने को आंतों में आसानी से ले जाने में मदद करता है. नियमित सेवन से कब्ज दूर रहती है और पेट का सिस्टम संतुलित रहता है. 

Photo: AI-generated

फ्लैक्ससीड्स न केवल कब्ज को दूर करते हैं, बल्कि पेट फूलने और असुविधा जैसी समस्याओं में भी आराम देते हैं. बस एक महीने का नियमित सेवन फर्क दिखा सकता है.

Photo: AI-generated

कई रिसर्च के अनुसार, अलसी के बीज डायस्टोलिक और सिस्टोलिक दोनों तरह के दबाव को कम कर सकते हैं, जिससे दिल के दौरे और स्ट्रोक की संभावना कम हो जाती है. रोजाना फ्लैक्ससीड्स लेने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है. 

Photo: AI-generated

अलसी के बीजों में मौजूद ओमेगा‑3 और लिगनन्स ब्लड सेल्स को रिलैक्स करते हैं, LDL यानी खराब कोलेस्ट्रॉल घटता है, जिससे धमनी में प्लाक जमा नहीं होता है. 

Photo: AI-generated

डायबिटीज या प्री-डायबिटीज में रोजाना 10-20 ग्राम फ्लैक्ससीड पाउडर खाने में मिलाना फास्टिंग ग्लूकोज कम करता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाता है.

Photo: AI-generated

महिलाओं के हार्मोनल स्वास्थ्य के लिए फ्लैक्स सीड्स बढ़िया हैं, इनमें एस्ट्रोजन‑समान लिगनन्स होते हैं. यह मीनोपॉज के दौरान हॉट फ्लैश, मूड स्विंग्स और हार्मोनल इंबैलेंस में मदद करते हैं.

Photo: AI-generated

योग गुरु डॉ. हंसाजी योगेंद्र ने भी एक वीडियो में बताया था कि अगर हम रोजाना फ्लैक्स सीड्स खाते हैं तो इससे हमारी हड्डियों को भी मजबूती मिलती है. 

Photo: AI-generated

ओमेगा‑3 और मिनरल्स से भरपूर अलसी के बीज स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं. सूखी त्वचा में नमी बनाए रखते हैं, बालों को मजबूत और चमकदार बनाते हैं. 

Photo: AI-generated

एक चम्मच फ्लैक्ससीड रोजाना 30 दिनों तक खाने से डाइजेशन, हार्ट, ब्लड शुगर, हार्मोन, स्किन और बाल सभी में सुधार दिखाई देने लगेगा. 

Photo: AI-generated

थायराइड के मरीज, डाइजेशन में दिक्कत, प्रेंग्नेंट लेडीज और एलर्जी वाले लोगों को अलसी के बीज नहीं खाने चाहिए. अपनी डाइट में कुछ भी शामिल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Photo: AI-generated