26 Sep 2025
Photo: Aanya Parashar/Instagram
वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सही लाइफस्टाइल के साथ हेल्दी डाइट. आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने PCOS की समस्या होने के बावजूद 20 किलो वजन कम किया.
Photo: AI generated
आन्या पाराशर ( Aanya Parashar) नाम की इस महिला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे खाने का तरीका बदल कर उन्होंने अपना वजन घटाया.
Photo: Aanya Parashar/Instagram
तो आइए जानते हैं कि आखिर आन्या ने वजन घटाने के लिए अपनी डाइट में कौन-कौन से बदलाव किए थे.
Photo: AI generated
आन्या सुबह उठते ही खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीती थीं. उसके बाद वह हल्का नाश्ता करती थीं, जिसमें वह केला और प्रोटीन स्मूदी (47.5 ग्राम प्रोटीन) लेती थीं.
Photo: AI generated
ऑफिस ब्रेक में आन्या चाय की बजाय ब्लैक कॉफी पीती थीं. दोपहर के खाने में वह बेसन चीला (25 ग्राम प्रोटीन) दही और कुछ खीरे के स्लाइस के साथ खाती थीं.
Photo: Freepik
शाम में भूख लगने पर आन्या फल खाती थीं. रात के खाने में वह सोया भुर्जी और प्रोटीन टोस्ट (30 ग्राम प्रोटीन) लेती थीं. इस तरह पूरे दिन में उनका कुल प्रोटीन लगभग 100 ग्राम हो जाता था.
Photo: AI generated
इसके अलावा, जब आन्या को मैगी खाने का मन करता तो वह सेंवई खा लिया करती थीं. नमकीन स्नैक्स की जगह मखाना या भुना चना खाती थीं. सफेद ब्रेड की बजाय सोर्डो ब्रेड खाती थीं.
Photo: AI generated
पैकेज्ड सूप की बजाय आन्या ताजा घर का बना सब्जी सूप लेती थीं. रिफाइंड शुगर की जगह वह खजूर या आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल करती थीं. जब मीठा खाने का मन करता, तो वह 2-3 डार्क चॉकलेट खा लिया करती थीं.
Photo: AI generated
इस तरह से आन्या ने हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ अपनी डाइट में बदलाव करके 1 साल में 20 किलो वजन घटाया.
Photo: AI generated
यह खबर सिर्फ जानकारी के लिए है. हर किसी का शरीर अलग होता है, इसलिए कोई भी नया बदलाव करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें.
Photo: AI generated