10 Oct 2025
Snigdha Baruah/ Instagram
आज हम आपको सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्निग्धा बरुआ की वेट लॉस जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 9 महीने में 35 किलो वजन कम किया.
Snigdha Baruah/ Instagram
स्निग्धा बरुआ ने वजन कम करने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट या भारी-भरकम वर्कआउट का सहारा नहीं लिया. उन्होंने बस ऐसी आदतें अपनाईं जिन्हें वे लगातार फॉलो कर सकें.
Snigdha Baruah/ Instagram
हाल ही में, स्निग्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर 3 ऐसे टिप्स शेयर किए जिनकी मदद से आप भी आसानी से वजन घटा सकते हैं.
Photo: Snigdha Baruah/ Instagram
स्निग्धा कहती हैं कि फिटनेस के लिए इंस्टाग्राम पर कई तरह के टिप्स मौजूद हैं. लेकिन फिट रहने के लिए आपको सिंपल रूटीन अपनाना चाहिए जिसे आप आसानी से फॉलो कर सके.
Photo: AI generated
'इसके लिए भारी-भरकम वर्कआउट के बजाय सिंपल स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करें और रोजाना 21,000 कदम चलें. शुरुआत 5,000 कदम से करें और धीरे-धीरे इसे बढ़ाते जाएं.'
Photo: AI generated
'अक्सर जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे होते हैं वे कार्ब्स खाने से बचते हैं लेकिन असल में यह हेल्दी डाइट का अहम हिस्सा हैं.आपके शरीर को कार्ब्स की जरूरत है. मैंने खुद कभी कार्ब्स नहीं छोड़ें.'
Photo: AI generated
'बस पोर्शन कंट्रोल और कैलोरी ट्रैकिंग करें. जितनी कैलोरी आप खा रहे हैं, उतनी कैलोरी बर्न करने की कोशिश करें. कोई कीटो डाइट या कार्ब कट की जरूरत नहीं.'
Photo: AI generated
अच्छी नींद सेहत और वजन घटाने के लिए बहुत जरूरी है. चाहे आप कितना भी हेल्दी खाएं या वर्कआउट करें लेकिन अगर नींद पूरी नहीं होगी तो सब बेकार है.
Photo: AI generated
आपको हमेशा जल्दी सोना चाहिए और कम से कम 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए.
Photo: AI generated