ना डाइट, ना कोई भारी वर्कआउट, बस इन 4 आदतों की मदद से महिला ने घटाया 70 किलो वजन

30 Aug 2025

Photo: Instagram/Kate Daniel 

आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति अपने बढ़ते वजन से परेशान है. स्ट्रिक्ट डाइट, भारी-भरकम वर्कआउट और लगातार कोशिश के बावजूद भी कई लोगों का वजन कम नहीं हो पाता इसकी एक बड़ी वजह रोजाना की छोटी-छोटी आदतें हैं जिन्हें लोग अक्सर इग्नोर कर देते हैं.

Photo: AI generated

आज हम आपको केट डेनियल ( Kate Daniel) नाम की एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करके सिर्फ दो साल में 70 किलो वजन कम किया है.

Photo: Instagram/Kate Daniel

केट का कहना है कि अगर आप सच में वजन घटाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करना होगा. तो आइए जानते हैं केट की उन आदतों के बारे में जिनकी मदद से उन्होंने 70 किलो वजन कम किया.

Photo: Instagram/Kate Daniel

केट कहती हैं कि वह अपने दिन की शुरुआत प्रोटीन से भरपूर हेल्दी नाश्ते से करती थीं. इससे उनका पेट लंबे समय तक भरा रहता था और अनहेल्दी चीजें खाने का मन नहीं करता था.

सुबह का नाश्ता

Photo: AI generated

उनका कहना है कि सुबह नाश्ता न करने से कैलोरी बचती नहीं, बल्कि उल्टा आपको दिनभर बार-बार कुछ न कुछ खाने का मन करता है. इससे आपको ज्यादा खाने की आदत लग जाती है और वजन कम होने के बजाय बढ़ने लगता है.

Photo: AI generated

कैट कहती हैं कि वह कोई कोई भारी-भरकम  वर्कआउट नहीं करती थीं, बस खुद को एक्टिव रखती थीं. इसके लिए वह वॉक करती थीं, स्ट्रेचिंग करती थीं या डांस करती थीं. इससे उनका मूड बेततर रहता था और वर्कआउट भी हो जाता था.

एक्टिव रहती थीं

Photo: AI generated

कैट कहती हैं कि वो सुबह उठते ही सबसे पहले पानी पीती थीं. इससे वो दिन भर एनर्जेटिक रहती थीं, अच्छा महसूस करती थीं और उनका डाइजेशन भी बेहतर रहता था. तो अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं तो जितना हो सके उतना पानी पिएं.

हाइड्रेशन

Photo: AI generated

उनका कहना है,  'वजन कम करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आप पर विश्वास करना होगा.  मैंने भी ऐसा ही किया. पहले मैं सोचती थी कि मुझसे नहीं होगा, लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैं कर सकती हूं.'

खुद पर विश्वास

Photo: AI generated

कैट आगे कहती हैं कि अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो जहां है वहां से शुरुआत करें. छोटे-छोटे बदलाव लाएं, जिन्हें आप आसानी से अपना सकते हैं. इससे आपको लंबे समय तक चलने वाला असली ट्रांसफॉर्मेशन मिलेगा.

Photo: AI generated