न जिम न कोई स्ट्रिक्ट डाइट, बस 5 आदतों की मदद से महिला ने घटाया 59 किलो वजन

10 Sep 2025

Photo: Gurishq Kaur/ Instagram

जब भी वजन कम करने की बात आती है तो लोगों को लगता है कि उन्हें स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करनी होगी या अपना मन-पसंद खाना छोड़ना होगा. लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है. इसके लिए बस जरूरत है खाने के साथ बैलेंस बनाए रखने और कंसिस्टेंसी की .

Photo: AI generated

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गुरिश्क कौर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे बैलेंस डाइट और खुद पर विश्वसा की मदद से उन्होंने 59 किलो वजन कम किया.

Photo: Gurishq Kaur/ Instagram

तो आइए जानते हैं गुरिश्क कौर की उन 5 आदतों के बारे में जिनकी मदद से उन्होंने बिना जिम जाए और स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो किए 59 किलो वजन कम किया.

Photo: AI generated

गुरिश्क कहती हैं कि उन्होंने कभी कैलोरी काउंट पर ध्यान नहीं दिया. इसके बजाय उन्होंने अपने शरीर की जरूरत और भूख के अनुसार खाना खाया. उनका फोकस हमेशा बैलेंस और हेल्दी खाने पर रहा.

कभी कैलोरी काउंट नहीं किया

Photo: AI generated

गुरिश्क हमेशा माइंडफुल ईटिंग करती थीं. वो अपना 90% खाना खुद बनाती थीं इससे उन्हें पता रहता था कि वो क्या खा रही हैं और उन्होंने अपने खाने में क्या-क्या डाला है.

माइंडफुल ईटिंग

Photo: AI generated

गुरिश्क का कहना है कि किसी भी खाने को खराब नहीं मानना चाहिए और चीट डे की जरूरत नहीं है. कुछ खाने में पोषक तत्व ज्यादा होते हैं, लेकिन कभी-कभी पिज्जा जैसी चीजें खाना कोई गुनाह नहीं है.

खाने के साथ हेल्दी रिश्ता 

Photo: AI generated

गुरिश्क वजन कम करने के लिए किसी  टेंपरेरी डाइट प्लान को अपनाने के बजाय लाइफस्टाइल में बदलाव करना ज्यादा बेहतर समझा. उनका कहना है कि वजन घटाना जरूरी है लेकिन इसके लिए खुद को सजा देने की जरूरत नहीं है.

हेल्दी लाइफस्टाइल

Photo: AI generated

गुरिश्क खाने में हमेशा बैलेंस और न्यूट्रिशन का ध्यान रखती थीं. इससे उन्हें स्ट्रिक्ट डाइट फॉलों नहीं करनी पड़ी और वजन कम करने में मदद मिली.

कंसिस्टेंसी

Photo: AI generated

गुरिश्क कौर की कहानी हमें सिखाती है कि वजन कम करने के लिए केवल स्ट्रिक्ट डाइट और जिम जाना जरूरी नहीं. बैलेंस डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल की मदद से भी वजन कम किया जा सकता है, बस जरूरत है खुद पर विश्वास रखने की.

Photo: AI generated

यह खबर सिर्फ आइडिया के लिए है. हर किसी का शरीर अलग होता है, इसलिए अपने लाइफस्टाइल या डाइट में  बदलाव करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Photo: AI generated