3 Sep 2025
Photo: AI generated
आजकल वजन कम करने के लिए लोग तरह-तरह के डाइट प्लान, महंगे सप्लीमेंट और शॉर्टकट अपनाते हैं, लेकिन अक्सर ये नतीजे लंबे समय नहीं चलते.
Photo: AI generated
ऐसे में पर्ल नाम की एक महिला ने साबित किया है कि बिना किसी दवा, महंगे प्रोडक्ट या स्ट्रिकट डाइट के भी वजन कम किया जा सकता है. बस इसके लिए आपको डिसिप्लिन में रहना होगा.
Photo: AI generated
उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने सिर्फ 6 महीने में 13 किलो वजन घटाया है वो भी साइंटिफिक तरीके से.
Photo: AI generated
तो चलिए, पर्ल से ही जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिना किसी शॉर्टकट के आसान तरीकों से अपना वजन कम किया.
Photo: AI generated
पर्ल के फैट लॉस में सबसे अहम रोल था कैलोरी डेफिसिट का. वह जितनी कैलोरी लेती थीं, उससे कहीं ज्यादा खर्च करती थीं. इससे उनका शरीर एनर्जी के लिए फैट का यूज करता था.
Photo: AI generated
उनका यह तरीका बिल्कुल ही साइंटिफिक था. कई रिसर्च में भी यह बात सामने आई है कि कैलोरी डेफिसिट से ही फैट लॉस होता है.
Photo: AI generated
पर्ल ने वजन कम करने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग भी किया था, जिसमें वह रोज सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही खाना खाती थीं.
Photo: AI generated
उनके अनुसार, इससे इंसुलिन लेवल स्टेबल रहता है, जिससे फैट बर्न करने में मदद मिलती है. कई रिसर्च के अनुसार भी इंटरमिटेंट फास्टिंग, रोजाना कैलोरी कम करने जितना ही असरदार है.
Photo: AI generated
पर्ल के फिटनेस में वॉक का भी अहम रोल था. वह हर दिन करीब 10,000 से 12,000 कदम चलती थीं. उनका कहना है कि हल्की-फुल्की एक्टिविटी भी कैलोरी बर्न करती है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
Photo: AI generated