1 महीने में घटाया 5Kg वजन, पेट की चर्बी भी पिघली, न्यूट्रिशनिस्ट ने अपनाई ये आसान ट्रिक्स

11 Sep 2025

Photo: AI-generated

वजन के साथ पेट की चर्बी घटाना भी बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव से इसे आसान बना सकते हैं.

Photo: AI-generated

ऐसा ही न्यूट्रिशनिस्ट रुचि शर्मा ने कर दिखाया है, जिन्होंने सिर्फ 1 महीने में 5 किलो वजन और पेट की चर्बी घटाई है. बिना जिम और दवाईयों के उन्होंने ये खाने-पीने की आदतों से कर दिखाया है.

Photo:Instagram/@eatfitrepeat.efr

न्यूट्रिशनिस्ट रुचि शर्मा ने बताया कि आपको पहले यह जानना होगा कि क्या खाना बंद करना है.ये 5 फूड्स मुझे चुपचाप वेट लॉस करने से रोक रहे थे.

Photo:Instagram/@eatfitrepeat.efr

न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले रिफाइंड तेल जैसे सूरजमुखी और सोयाबीन का इस्तेमाल बंद किया. इसकी जगह वो घी और कोल्ड-प्रेस्ड नारियल तेल में खाना बनाती हैं.

Photo: AI-generated

उन्होंने बताया है कि अगर आपको वेट लॉस करना है तो आप ब्रेड, नूडल्स, पास्ता जैसी चीजें अकेले खाने से बचें. इन चीजों को खाने से बॉडी में फैट स्टोर होने लगता है.

Photo: AI-generated

पेट की जिद्दी चर्बी और वजन को घटाने के लिए आपको अपनी डाइट में प्रोटीन और फाइबर के साथ कार्ब्स को शामिल करना होगा. इन तीनों को मिलाकर वजन कंट्रोल रहता है.

Photo: AI-generated

भूख लगने पर हम लोग बिस्किट, नमकीन और हल्की-फुल्की स्नैक्स खाने लगते हैं जिनकी वजह से वजन तेजी से बढ़ता है. बीच-बीच में खाने की बजाय उन्होंने 2–3 सही मील खाने की सलाह दी.

Photo: AI-generated

ग्रेनोला और फ्लेवर योगर्ट दिखने में भले ही हेल्दी लगते हैं, लेकिन ये शुगर से भरे होते हैं, इनकी जगह आप एग्स, पनीर, टोफू और ग्रीक योगर्ट खा सकते हैं.

Photo: AI-generated

फ्लेवर कॉफी और स्मूदी की बजाय ब्लैक कॉफी और हर्बल चाय को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं. क्योंकि ये वजन घटाने में मदद करते हैं.

Photo: AI-generated