3 Sep 2025
Photo: AI generated
किसी भी काम को करने में जो सबसे बड़ी मुश्किल होती है वो है उसकी शुरुआत करना. वजन कम करना भी उन्हीं में से एक है. लेकिन वेट लॉस में AI भी काफी हद तक मदद कर सकता है.
Photo: AI generated
डेनियल व्हेलन (Daniel Whelan) नाम के फिटनेस कोच ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया है कि कैसे आप AI प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल अपनी फिटनेस प्लान बनाने के लिए कर सकते हैं. डेनियल कहते हैं कि आप AI का सही इस्तेमाल कर अपनी बॉडी के लिए फिटनेस प्लान बना सकते हैं.
Photo: Instagram/Daniel Whelan
डेनियल के अनुसार, वेट लॉस के लिए तीन चीजें जरूरी हैं, वर्कआउट, डाइट और माइंडसेट. इन तीनों की मदद से आप हेल्दी तरीके से अपना वजन आसानी से घटा सकते हैं. इसके लिए उन्होंने तीन प्रॉम्प्ट बताए हैं जो वजन कम करने और फिट रहने में आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं.
Photo: AI generated
डेनियल ने एआई को प्रॉम्प्ट दिया, 'आप एक एक्सपर्ट हैं जो लोगों को स्थिति को समझते हुए उनके फिटनेस गोल तक पहुंचने में मदद करते हैं.'
Photo: AI generated
उसके बाद उन्होंने AI को अपनी उम्र, जेंडर, लंबाई, वजन और बॉडी फैट प्रतिशत बताया. उन्होंने AI से यह भी कहा कि उन्हें कितने समय में फिटनेस हासिल करनी है. यानी, अगर आप भी इस तरह से AI को अपनी डिटेल्स देंगे तो वह आपके लिए पर्सनल वर्कआउट प्लान बना सकता है.
Photo: AI generated
प्रॉम्प्ट- 'मुझे एक हाई प्रोटीन डाइट चाहिए जो मुझे फैट कम करने में मदद करे. मैं हर हफ्ते 1.5 पाउंड वजन कम करना चाहता हूं. मेरे लिए डेली कैलोरी, प्रोटीन, कार्ब्स और फैट कितना होना चाहिए?'
Photo: AI generated
फिर उससे कहा कि मेरे लिए 25 ऐसे खाने की लिस्ट बताएं जिसमें प्रोटीन भरपूर हो और कैलोरी कम हो. यानी इस तरह से AI आपकी पसंद और जरूरत के हिसाब से डाइट प्लान बना सकता है.
Photo: AI generated
डेनियल कहते हैं कि अगर आपको फिटनेस जर्नी के दौरान लगे कि मुझे मोटिवेशन की जरूरत है तो इसमें भी AI आपकी मदद कर सकता है.
Photo: AI generated
प्रॉम्प्ट- आप AI से कह सकते हैं, 'मैं लंबे समय तक डिसिप्लिन मैं रहा हूं लेकिन मैं डिप्रेशन फील कर रहा हूं. मुझ मोटिवेट करने के लिए कोई कोट्स दें जिससे मुझ मोटिवेशन मिलें. इस तरह से जब आप थक जाएं या लगे कि अब आपसे नहीं हो पाएगा तब आप AI की मदद ले सकते हैं.
Photo: AI generated
ये खबर सिर्फ आइडिया लेने के लिए है. किसी भी तरह की डाइट और वर्कआउट रूटीन को फॉलो करने से पहले सर्टिफाइड फिटनेस कोच की सलाह जरूर लें.
Photo: AI generated