28 Aug 2025
Photo: AI generated
आज के दौर में अनहेल्दी डाइट और घंटों ऑफिस में बैठकर काम करने के कारण कई लोग बढ़ते वजन से परेशान हैं.
Photo: AI generated
25 साल की नेहा का भी वजन बढ़कर 70 किलो हो गया था, जिससे वह काफी परेशान थी. सिटिंग जॉब होने की वजह से उसे घंटों बैठकर काम करना पड़ता था लेकिन नेहा ने हार मानने के बजाय वजन कम करने की ठानी और इसके लिए उसने AI की मदद ली.
Photo: AI generated
नेहा ने Chatgpt को कमांड दी, 'मैं 25 साल की लड़की हूं और मेरा वजन 70 किलो है. मैं सिटिंग जॉब करती हूं. मैं कैसे वजन कम करूं.'
Photo: AI generated
इसके बाद नेहा को Chatgpt ने डाइट और वर्कआउट रूटीन बताया जिसे वो फॉलो करने लगी. फिर महज 6 महीने में उनका वजन 70 से 55 किलो हो गया.
Photo: AI generated
तो आइए जानते हैं नेहा के डाइट प्लान और वर्कआउट के बारे में जिसकी मदद से उसने अपना 15 किलो वजन कम किया था.
Photo: AI generated
नेहा सुबह उठते ही गुनगुना पानी में नींबू डालकर पीती थी. उसके बाद वह प्रोटीन से भरपूर नाश्ता करती थी, जैसे- ओट्स, उपमा या 2 उबले अंडे. बीच में भूख लगने पर कोई फल या स्प्राउट्स खाती थी.
Photo: AI generated
दोपहर में नेहा मल्टीग्रेन रोटी, दाल, सब्जी, सलाद और दही लेती थीं. वहीं, शाम के नाश्ते में ड्राई फ्रूट्स या स्प्राउट्स लेती थी.
Photo: AI generated
रात का खाना नेहा हल्का लेती थी और जल्दी खा लेती थी. वो जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक्स और ज्यादा मीठा खाना अवॉयड ही करती थी. दिनभर में वो कम से कम 3–4 लीटर पानी पीती थीं और अच्छी नींद लेती थी.
Photo: AI generated
वहीं, नेहा रोजाना 30-40 मिनट का वर्कआउट करती थी. जिसमें वो कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और स्ट्रेचिंग किया करती थी. इसके साथ ही वह रोजाना 8-10 हजार कदम चला करती थी.
Photo: AI generated
ये खबर सिर्फ आइडिया लेने के लिए है. किसी भी तरह की डाइट और वर्कआउट रूटीन को फॉलो करने से पहले सर्टिफाइड फिटनेस कोच की सलाह जरूर लें.
Photo: AI generated