हार्ट अटैक के बाद घटाया 27 Kg वजन! 11 दिन तक अनुराग कश्यप ने किया था ये काम

3 Dec 2025

Photo:Instagram/@anuragkashyap10

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप को हार्ट अटैक आया था. उसके बाद से ही एक्टर ने वेट लॉस जर्नी शुरू की थी और अब तक लगभग 27 किलो वजन घटा चुके हैं.

Photo:Instagram/@anuragkashyap10

 एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वो कैसे अपनी हेल्थ को देखकर काफी ज्यादा परेशान हो गए थे.

Photo:Instagram/@anuragkashyap10

अनुराग ने कहा, 'मुझे हार्ट अटैक आया और अस्थमा के कई अटैक झेलने पड़े.'उन्होंने बताया कि स्टेरॉयड और दवाइयों के बावजूद वो खुद को खो चुके थे और टूट चुके थे.

Photo:Instagram/@anuragkashyap10

रिहैबिलिटेशन सेंटर जाकर भी डायरेक्टर को कोई फायदा नहीं मिला था. उनका सवाल था कि फिट रहने के बावजूद अचानक उनका वजन, बाल और हेल्थ क्यों बिगड़ गए. इसे लेकर वो परेशान हो गए थे.

Photo:Instagram/@anuragkashyap10

इन सब समस्याओं के बीच अनुराग कश्यप ने फिट रहने के लिए नया तरीका अपनाया. उन्होंने बहुत सख्ती और अनुशासन से अपने रूल फॉलो किए.

Photo:Instagram/@anuragkashyap10

उन्होंने 11 दिनों तक लिक्विड डाइट को फॉलो किया है और इस कोशिश ने न केवल उनका वजन घटाने में मदद की. बल्कि उन्हें समझ आया कि काम, सेहत और आराम सबको बराबर समय देना जरूरी है.

Photo: AI-generated

दूसरी चीज अनुराग ने बताई कि योग और प्राणायाम ने उन्हें सिखाया कि काम और खाने के अलावा भी जिंदगी में अपनी भलाई और मेंटल बैलेंस के लिए समय देना जरूरी है.

Photo:Instagram/@anuragkashyap10

डायरेक्टर ने आगे बताया कि योग और लिक्विड डाइट करने के बाद उन्होंने पहली बार में बड़ा अंतर देखा था. तब से उन्होंने 27 किलो वजन कम कर लिया है.

Photo:Instagram/@anuragkashyap10

अनुराग की वेट लॉस जर्नी ने साबित कर दिया है कि छोटे-छोटे लेकिन लगातार किए गए लाइफस्टाइल में बदलाव, फिजिकली और मेंटली दोनों लेवल पर गहरा असर डालते हैं.

Photo:Instagram/@anuragkashyap10