100 किलो के डॉक्टर ने घटाया 30 Kg वजन, वेट लॉस के लिए अपनाई थीं ये ट्रिक्स

9 Sep 2025

Photo: Dr Sudhir Kumar/X

हैदराबाद के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार का वजन कभी 100 किलो था जिसे उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत और डिसिप्लिन में रहकर 70 किलो कर लिया. उन्होंने हाल ही में X (ट्विटर) पर अपनी जर्नी शेयर की है.

Photo: AI generated

डॉ. कुमार पोस्ट में लिखते हैं, 'शुरुआत में  5 km चलने में भी बहुत दिक्कत होती थी. लेकिन धीरे-धीरे लगातार मेहनत की और हर दिन 10 हजार कदम चलने लगा.'

Photo: AI generated

'शुरुआत में मेरा वजन 100 किलो था, दिन में 16–17 घंटे काम करता था, सिर्फ 4–5 घंटे सोता था. ज्यादा खाता था और जंक फूड व मिठाई का बहुत शौक था.'

Photo: AI generated

डॉ. कुमार ने अपनी फिटनेस जर्नी की शुरुआत नवंबर 2020 में की. पहले वॉक करना शुरू किया, फिर धीरे-धीरे दूरी बढ़ाई और बाद में जॉगिंग और रनिंग शुरू कर दी.

Photo: AI generated

डॉक्टर का फोकस स्पीड पर नहीं बल्कि दूरी और समय पर था. उन्होंने हार्ट रेट को कंट्रोल में रखने और खुद को कंफर्टेबल महसूस करने पर फोकस किया.

Photo: AI generated

डॉ. कुमार का कहना है कि उनके वजन कम करने में सबसे अहम रोल लाइफस्टाइल में बदलाव का रहा.

Photo: AI generated

इसके लिए उन्होंने सबसे पहले काम के घंटे कम किए, हर दिन कम से कम 8 घंटे की नींद लेने लगे. सॉफ्ट ड्रिंक, जंक फूड और चीनी छोड़ दी. कार्ब्स कम किए और डाइट में प्रोटीन बढ़ाया और दिसंबर 2022 से हफ्ते में कम से कम 3 दिन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करने लगे.

Photo: AI generated

लाइफस्टाइल में बदलाव से डॉ. कुमार को काफी ज्यादा फायदे हुए. उनका वजन 100 किलो से घटकर 70 किलो हो गया.

Photo: AI generated

वजन कम होने से शरीर में ज्यादा एनर्जी महसूस होने लगा, अब काम में पहले से ज्यादा मन लगने लगा, कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया, रेस्टिंग हार्ट रेट 72 से घटकर 40–42 bpm हो गया, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर नॉर्मल हो गया.

Photo: AI generated

यह खबर सिर्फ आइडिया के लिए है. हर किसी का शरीर अलग होता है, इसलिए अपने लाइफस्टाइल या डाइट में  बदलाव करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Photo: AI generated