114 किलो से घटाकर 74 Kg किया अपना वजन, खुद बताया कैसे किया ये कमाल 

4 July 2025

Credit: Instagram/rohreborn

वजन कम करने के लिए सिर्फ सोचना ही काफी नहीं होता बल्कि, इसके लिए प्रॉपर प्लानिंग, डेडिकेशन और कंसिस्टेंसी जरूरत होती है.

Credit: Freepik

रोहन सेठी नाम के एक लड़के ने इसी डेडिकेशन और प्रॉपर प्लानिंग की मदद से महज 8 महीनों में ही अपना वजन 114 किलो से 74 किलो किया.

Credit: AI

जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तो चलिए जानते हैं रोहन के उन सीक्रेट के बारे में जिसकी मदद से उन्होंने अपना वजन कम किया था.

Credit: Instagram/rohreborn

रोहन का मानना है कि वजन कम करने के लिए सिर्फ हेल्दी खाना काफी नहीं है. वो कहते हैं, 'आप जितना चाहें उतना ग्रिल्ड चिकन और ओट्स खा सकते हैं, लेकिन अगर आप कैलोरी ज्यादा लेते हैं, तो फैट कम नहीं होगा.

 कैलोरी 

Credit: Freepik

'मैं हेल्दी खा रहा था लेकिन ज्यादा और जब मैंने इस पर ध्यान देना शुरू किया तो आखिरकार वजन धीरे-धीरे कम हो गया.'

Credit: Freepik

रोहन वजन कम करने के लिए वेट लिफ्टिंग पर जोड़ देते हैं. वो कहते हैं कि वजन उठाने से मसल्स बनते हैं बिना इसके आपका शरीर कमजोर दिखता है.

वेट लिफ्टिंग

Credit: Freepik

रोहन वर्कआउट से ज्यादा वॉक पर जोड़ देते हैं. वो कहते हैं कि मैं वजन कम करने के लिए हर दिन 10,000 से अधिक कदम चला करता था. इससे मेरी कैलोरी तेजी से बर्न होती थी.

वॉक करें

Credit: Freepik

रोहन कहते हैं 'मैंने वर्कआउट के लिए किसी मोटिवेशन का इंतजार नहीं करता था. मन हो या न हो वर्कआउट जरूर करता था.

मोटिवेशन का इंताजर नहीं

Credit: Freepik

रोहन कहते हैं कि मैंने स्मार्टली वजन कम किया था. मैंने अपने कैलोरी पर ध्यान दिया, अच्छी नींद ली और नतीजा आपके सामने है.

Credit: Freepik