6 Sep 2025
Photo: AI generated
जब लोग स्लिम या फिट दिखने की बात करते हैं तो अक्सर लोगों को लगता है कि उन्हें घंटों जिम में पसीने बहाने होंगे या फिर स्ट्रिक्ट डाइट पर रहना होगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. आप अपने लाइफस्टाइल और छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करके भी खुद को फिट रख सकते हैं.
Photo: AI generated
आज हम आपको ऐसे ही 5 आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप फिट और टोन्ड बॉडी पा सकते हैं और खुद को हेल्दी रख सकते हैं.
Photo: AI generated
टोन और स्लिम दिखने में मसल्स का रोल सबसे ज्यादा होता है. ऐसे में ऐसे एक्सरसाइज करें जो कैलोरी बर्न के साथ-साथ मसल्स बनाने में भी मदद करें. इसके लिए आप पुश-अप, स्क्वाट या प्लैंक जैसे स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कर सकते हैं.
Photo: AI generated
हफ्ते में सिर्फ 20 मिनट की स्ट्रेंथ ट्रेनिंग तीन दिन के 1 घंटा के जॉगिंग से ज्यादा असरदार हो सकती है.
Photo: AI generated
आपका शरीर फर्क नहीं करता कि आप एक लंबा वर्कआउट कर रहे हैं या दिन भर में छोटे-छोटे एक्सरसाइज कर रहे हैं. सिर्फ 5-10 मिनट की तेज मूवमेंट, जैसे कि सीढ़ियां चढ़ना, खाने से पहले 15 स्क्वाट्स या शाम को थोड़ी स्किपिंग भी कर सकते हैं. इससे कैलोरी बर्न होती है और शरीर में एनर्जी बनी रहती है.
Photo: AI generated
प्रोटीन लेना जरूरी है, लेकिन यह भी मायने रखता है कि आप इसे कब खाते हैं. हर खाने में 20-25 ग्राम प्रोटीन लेने से मसल्स ठीक रहते हैं और वजन घटाने के दौरान मसल्स टूटते नहीं हैं. वहीं, अगर आप सारी प्रोटीन सिर्फ रात में लेते हैं तो यह उतना ज्यादा असरदार नहीं होगा.
Photo: AI generated
हमारे रोजमर्रा के छोटे काम भी कैलोरी बर्न करते हैं, जैसे फोन पर चलते हुए बात करना, खड़े रहना या थोड़ा हिलना-डुलना. इसे NEAT कहते हैं. अगर आप रोज 3,000-4,000 कदम ज्यादा चलें तो यह एक घंटे जिम करने से भी ज्यादा कैलोरी बर्न कर सकता है.
Photo: AI generated
ज्यादा वर्कआउट करने से कॉर्टिसोल बढ़ता है जो बेली फैट बढ़ा सकता है. ऐसे में अच्छी नींद, स्ट्रेचिंग और आराम आपके शरीर को स्लिम बनाने में मदद करते हैं. रोजाना 7-8 घंटे की क्वालिटी नींद फैट बर्न और मसल्स को बनाए रखने में बहुत मदद करती है.
Photo: AI generated
अगर आप भी फिट और टोन्ड बॉडी चाहते हैं लेकिन आपके पास इतना वक्त नहीं कि आप जिम जा सके तो इन छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर खुद को फिट रख सकते हैं.
Photo: AI generated