19 Sep 2025
Photo: AI generated
वजन कम करने के लिए सोशल मीडिया पर हर रोज नए-नए टिप्स और ट्रिक्स आते रहते हैं. लेकिन सच तो यह है कि वजन घटाने का कोई जादुई तरीका या शॉर्टकट नहीं है.
Photo: AI generated
वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी कंसिस्टेंसी और डिसिप्लिन. लंदन की फिटनेस ब्लॉगर बुलबुल ठक्कर ने इसी के मदद से 1 महीने में 4 किलो वजन कम किया था.
Photo: AI generated
उन्होंने अपनी 90 दिन की चैलेंज रूटीन के जरिए वजन कम किया और इसके लिए उन्होंने 6 आसान तरीके अपनाए.
Photo: Bulbull Thakker/Instagram
तो आइए जानते हैं वे कौन-कौन से तरीके थे जिनकी मदद से बुलबुल ने अपना वजन घटाया.
Photo: AI generated
एक बार में बहुत सारी अच्छी आदतों को अपनाने के बजाय पहले एक अच्छी आदत बनाए और उस पर टिक रहें. धीरे-धीरे आपमें बदलाव आने लगेगा.
Photo: AI generated
बिना प्लान के एक्सरसाइज करने से ज्यादा फायदा नहीं मिलता. ऐसे में अपनी क्षमता के हिसाब से वर्कआउट प्लान तैयार करें और उसे रोज फॉलो करें.
Photo: AI generated
वजन घटाने में डाइट का सबसे अहम रोल है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी डाइट पर नजर रखें. आप दिनभर में कितनी कैलोरी ले रहे हैं, उसका ट्रैक रखना जरूरी है.
Photo: AI generated
खाने में कैलोरी का ध्यान रखें और हर मील में प्रोटीन को जरूर शामिल करें. इससे मसल्स भी बनेंगे और लंबे समय तक पेट भरा रहेगा. जिससे वजन कम करने में मदद मिलेगी.
Photo: AI generated
क्रेविंग आने पर तुरंत कुछ खाने की बजाय पानी पिएं. कई बार प्यास को हम भूख समझ लेते हैं. पानी पीने से भूख शांत हो जाती है और आप ओवरईटिंग से बचते हैं.
Photo: AI generated
वजन घटाने के लिए वर्कआउट बहुत जरूरी है. इसके लिए हर दिन 30 मिनट कार्डियो जैसे वॉकिंग, जॉगिंग, साइक्लिंग या डांस करें. इससे फैट जल्दी बर्न होता है.
Photo: AI generated