3 आदतों से महिला ने घटाया 27 Kg वजन, शेयर किया अपना फिटनेस रूटीन

22 Sep 2025

Photo: Dr Bhawana Anand/Instagram

वजन बढ़ने के बाद इसे कम करना आसान नहीं होता. इसके लिए लगातार मेहनत करनी पड़ती है. आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने कुछ आदतों में बदलाव कर 27 किलो वजन कम किया.

Photo: AI generated

फिटनेस इन्फ्लुएंसर भावना आनंद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 84 किलो से वजन घटाकर 56.6 किलो कर लिया.

Photo: Dr Bhawana Anand/Instagram d

भावना ने यह भी क्लियर किया कि इसके लिए उन्होंने किसी शॉर्टकट का सहारा नहीं लिया था. बस अपनी लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव किए थे.

Photo: AI generated

उनका कहना है कि उन्होंने वजन करने के लिए तीन आदतें अपनाई थीं, जिन्हें वह आज भी फॉलो करती हैं.

Photo: AI generated

तो आइए जानते हैं कि भावना की वे 3 आदतें कौन-सी थीं, जिनकी मदद से उन्होंने अपना वजन कम किया.

Photo: AI generated

भावना कहती हैं कि वह अपनी वर्कआउट्स को ट्रैक करती थीं. धीरे-धीरे वजन और इंटेंसिटी बढ़ाती थीं, जिससे मसल्स मजबूत हुए और मेटाबॉलिज्म बेहतर हुआ.

वर्कआउट्स

Photo: AI generated

'वजन कम करने वालों के लिए प्रोटीन हर मील में जरूरी है. यह मसल्स ग्रोथ, रिकवरी और न्यूट्रिशन बैलेंस में मदद करता है.'

 हर मील में प्रोटीन

Photo: AI generated

'मेरे लिए सबसे बड़ा गेम चेंजर जल्दी सोना, जल्दी डिनर करना और जल्दी उठना साबित हुआ. इससे शरीर एक फिक्स रूटीन में आ गया और वजन कम करने में मदद मिली'.

फिक्स रूटीन

Photo: AI generated

भावना आनंद की जर्नी साबित करती है कि सही वर्कआउट, हेल्दी और प्रोटीन से भरपूर डाइट और एक फिक्स रूटीन अपनाकर आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं.

Photo: AI generated