18 Jun 2025
Credit: Zubair Chaudhry
वैसे तो वजन कम करना आसान है यदि उसके कुछ बेसिक प्रिंसिपल्स को फॉलो किया जाए. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो उन चीजों के ध्यान में रखकर वेट लॉस कर लेते हैं.
Credit: Credit name
ऐसा ही किया दुबई में रहने वाले ब्रिटिश प्रवासी जुबैर चौधरी ने. उन्होंने 5 महीने में अपना करीब 40 किलो वजन कम किया है. जुबैर का वजन पहले 135 किलो हुआ करता था जो अब 95 किलो रह गया है.
Credit: Credit name
जुबैर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे दुबई में अकेले रहते हैं. रोजाना फास्ट फूड की लत और सुस्त लाइफस्टाइल के कारण उनका वजन इतना अधिक बढ़ गया था.
Credit: Zubair Chaudhry
जुबैर ने बताया, 'मैं बहुत मोटा हो गया था लेकिन शरीर के साथ-साथ मैं मेंटली रूप से भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. डॉक्टर ने मुझे चेतावनी दे दी थी कि मुझे अपनी सेहत को सुधारना होगा.'
Credit: FreePic
'मेरा जन्म यू.के. में हुआ है. जब मैं दिसंबर में आखिरी बार यू.के. में अपने माता-पिता से मिलने गया था, तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे अपने वजन पर ध्यान देना चाहिए.'
Credit: FreePic
'मेरी उम्र 32 साल थी और मैं डाइटिंग और एक्सरसाइज से ही अपना वजन कम करना चाहता था.'
Credit: FreePic
'बाहर खाने और डिलीवरी एप्स के जरिए जंक फूड ऑर्डर करना बंद कर दिया और घर पर ही खाना बनाना शुरू किया.'
Credit: FreePic
'शुरू के 12 हफ्तों में मैंने 34.6 किलो वजन कम किया था. बाकी का वजन उसके बाद मैंने कम किया.'
Credit: FreePic
'मैंने प्रोटीन इंटेक बढ़ा लिया था और तली हुई चीजें खानी बंद कर दी थीं. इसके अलावा फाइब इंटेक बढ़ा दिया था और फिजिकल एक्टिव रहना शुरू कर दिया था.'
Credit: FreePic