8 हफ्तों में घटाया 8 Kg वजन, लड़की ने खुद बताया कैसे किया इतना वेट लॉस

16 June 2025

By: Aajtak.in

जब भी बात वजन कम करने की आती है तो लोगों को लगता है कि डाइटिंग करनी होगी या जिम में घंटों पसीना बहाना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आदतों में बदलाव कर भी आसानी से वजन कम किया जा सकता है.

Credit: Freepik

जी हां, फिटनेस कोच नेहा परिहार ने ऐसा ही किया. उन्होंने अपनी कुछ आदतों में बदलाव कर सिर्फ 8 हफ्ते में ही 8 Kg वजन किया है.  

Credit: Instagram/@Neha Parihar

तो चलिए जानते हैं, उन हेल्दी आदतों के बारे में जिसे हेल्दी डाइट और वर्कआउट के साथ आप भी फॉलों कर सकते हैं.

Credit: Freepik

जितना हो सके उतना पानी पिएं. यदि आपके शरीर का वजन ज्यादा है तो आपको उस अनुपात में ज्यादा पानी पीना चाहिए. इससे शरीर हाइड्रेट रहेगा, भूख कम लगेगी और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा.

खुद को हाइड्रेट रखें

Credit: Freepik

अपने दिन की शुरुआत हेल्दी फैट  जैसे ड्राई फ्रूट्स, अंडे या एवोकाडो से करें. इससे ब्लड शुगर स्टेबल रहता है, शरीर में एनर्जी बनी रहती है और पेट भरा रहता है.

नाश्ते में हेल्दी फैट लें

Credit: Freepik

अपने डाइट में हर दिन प्रोटीन का ध्यान रखें. अगर आप सही मात्रा में प्रोटीन लेते हैं तो इससे मसल्स बनते हैं, पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

डाइट में प्रोटीन का ध्यान रखें

Credit: Freepik

हर दिन 30 मिनट धूप में बैठने से शरीर को विटामिन डी मिलता है, मूड अच्छा होता और नींद अच्छी आती है.

कुछ देर धूप में बैठे

Credit: Freepik

आप जितना एक्टिव रहेंगे आपकी कैलोरी उतनी ही बर्न होगी. हर दिन कम से कम  8,000 कदम जरूर चलें. इससे आपकी कैलोरी बर्न होगी, हार्ट हेल्द बेहतर होगी और मूड भी अच्छा रहेगा.

जितना हो सके उतना चलें

Credit: Freepik

ऐसा डाइट प्लान बनाएं जिसे आप आसानी से फॉलों कर सकते हैं. इसके लिए आप 80:20 बना सकते हैं. यानी की 80% हेल्दी खाना खाएं और 20% कभी-कभार अपने पसंद के खाने के लिए रखें.

खाने में 80:20 का रूल बनाएं

Credit: Freepik