133Kg से 52 किलो की हुई लड़की, इस आसान ट्रिक्स से महज 11 महीने में घटाया 81 Kg वजन

24  Aug 2025

Photo: AI Generated

वजन घटाने का नाम लेते ही लोगों के दिमाग में आता है कि इसके लिए उन्हें या तो घंटों जिम में पसीना बहाना होगा या फिर भूखा रहना पड़ेगा. लेकिन ऐसा नहीं है.

Photo: AI Generated

ट्यूनिस की  22 साल की एक लड़की का वजन कभी 133 किलो था, जिसे उन्होंने डिसिप्लिन और मजबूत इरादों के दम पर बिना जिम ज्वाइन किए, महज 11 महीने में घटाकर 52 किलो कर लिया.

Photo: AI Generated

हिबा नाम की इस लड़की का कहना है कि वजन ज्यादा होने के कारण मुझे अक्सर थकान रहता था. जिंदगी बोझ लगने लगी थी. फिर एक दिन मैंने खुद से कहा कि अगर जिंदगी जीनी है तो ऐसे काम नहीं चलने वाला मुझे अपना वजन कम करना ही होगा.

Photo: AI Generated

'अक्सर लोगों को लगता है कि वजन घटाना है तो भूखा रहना होगा, लेकिन ये सच नहीं है. मैंने कभी भी खाना नहीं छोड़ा. बस डाइट को बदला.'

Photo: AI Generated

'मैं नाश्ते में आमतौर पर तीन अंडों का ऑमलेट खाती थी, जिसमें सब्जियां डाली होती थीं. इसके साथ थोड़ा-सा ब्राउन ब्रेड और कभी-कभी कॉफी, चाय या सिर्फ पानी. चीनी मैं बिल्कुल नहीं लेती थी.'

Photo: AI Generated

'दोपहर के खाने में मैं बैलेंस्ड डाइट लेती थी, जिसमें थोड़ी मात्रा में चावल,  पास्ता या ब्रेड, प्रोटीन के लिए चिकन या अंडा और भरपूर सब्जियां या सलाद शामिल होते थे. साथ में मैं हमेशा कोई एक फल खाती थी.'

Photo: AI Generated

'रात का खाना हल्का होता था, जिसमें ज्यादातर ट्यूनिसियन सूप या सलाद और एक अंडा होता था, जिसे कम तेल और कम नमक में बनाया जाता था.'

Photo: AI Generated

'वजन कम करने वालों के लिए खाना दुश्मन नहीं है. जब आप बैलेंस और पोर्शन कंट्रोल करना सीख जाते हैं तो सब कुछ ठीक हो जाता है.'

Photo: AI Generated

'लोगों को अक्सर लगता है कि वजन कम करने के लिए जिम जाना या भारी-भरकम वर्कआउट करना जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं बस पैदल चलती थी और जितना हो सके उतना खुद को एक्टिव रखती थी.'

Photo: AI Generated