वजन घटाने के लिए पिएं ये 5 तरह की चाय, बिना जिम और डाइटिंग के दिखेगा फर्क

16 Sep 2025

Photo: AI Generated

वजन कम करने के लिए लोगों को अक्सर घंटों जिम में पसीना बहाने के साथ ही बोरिंग खाना भी खाना पड़ता है.

Photo: AI generated

ऐसे में वजन घटना लोगों के लिए किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं होता है.

Photo: AI generated

लेकिन अगर हम कहें कि आपको वजन घटाने के लिए इतना सब करने के बजाय अपनी लाइफटाइल में बस एक छोटा सा बदलाव करने की जरूरत है, तो क्या आप यकीन करेंगे? 

Photo: AI generated

ये बदलाव कुछ और नहीं बल्कि चाय कॉफी की जगह हर्बल चाय पीना शुरू करना है. शुरुआत में, हो सकता है कि आपको दिक्कत हो, लेकिन समय के साथ आपको इनकी आदत हो जाएगी और ये वजन घटाने में भी मदद करेंगी.

Photo: Pixabay

आज हम आपको ऐसी ही 5 ड्रिंक्स के बारे में बताने वाले हैं, जो वेट लॉस में मददगार साबित होंगी.

Photo: AI generated

ग्रीन टी: लिस्ट में पहला नाम ग्रीन टी का है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट (जिन्हें कैटेचिन कहते हैं) फैट बर्न करने और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में मदद करते हैं. चाहे आपको तुरंत इसका एहसास हो या न हो, लेकिन आप इसे पीकर हल्का जरूर महसूस करते हैं.

Photo: AI generated

अदरक की चाय: सुबह अदरक की चाय पीने से दिन भर स्नैक्स खाने की इच्छा कम हो सकती है. ये पेट फूलने की समस्या से भी राहत दिलाती है. अनहेल्दी स्नैकिंग से बचना वजन कम करने में मदद करता है. अदरक वाली चाय बिना दूध की होनी चाहिए.

Photo: AI generated

गुड़हल की चाय: ये चाय शरीर में पानी की कमी को कम करने और मेटाबॉलिज़्म को बूस्ट करने में मदद कर सकती है. इसका स्वाद भी क्रैनबेरी जूस जैसा थोड़ा खट्टा होता है. जब आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है तो वजन अपने आप घटने लगता है.

Photo: AI generated

दालचीनी की चाय: अगर आपको मीठा खाने की तलब होती है, तो दालचीनी वाली चाय वाकई कमाल की साबित हो सकती है. इसका स्वाद नेचुरली मीठा होता है, जिससे आपको ऐसा लगेगा जैसे आपने मिठाई खा ली हो. ऐसे में आपकी डाइट से मीठा कम हो जाएगा और आपका वजन घटाने लगेगा.

Photo: AI generated

पुदीने की चाय: यह डाइजेशन के लिए भी बहुत अच्छा होती है.  पुदीने की चाय आपके पेट को आराम दे सकती है और पेट फूलने की समस्या को कम कर सकती है. इसमें कैफीन नहीं होता है ऐसे में ये आपकी नींद को भी डिस्टर्ब नहीं करती है.

Photo: AI generated