16 Sep 2025
Photo: AI-generated
डॉ. फिट फाइल्स नाम की हेल्थ इन्फ्लुएंसर और डेंटिस्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया है. उन्होंने 6 महीने में 30 किलो वजन कम किया है और इन दिनों उन्होंने अपनी डाइट से एक सफेद चीज को बिल्कुल निकाल फेंका था.
Photo: AI-generated
डेंटिस्ट ने बताया है कि उन्होंने सिर्फ 6 महीने तक चीनी छोड़कर 30 किलो वजन घटा लिया. इतना ही नहीं शुगर छोड़ने के बाद उनका डबल चिन और डार्क नेक की समस्या भी गायब हो गई.
Photo:Instagram/@drfitfiles
उनका ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उन्होंने बताया है कि शुगर छोड़ने और हाई प्रोटीन, लो कार्ब डाइट लेने से हेल्थ में जबरदस्त सुधार आया.
Photo: AI-generated
डॉ. फिट फाइल्स का कहना है कि उनको पहले एकेंथोसिस निग्रिकन्स था, जिसमें गर्दन और अंडरआर्म्स काले हो जाते हैं. जो इंसुलिन रेजिस्टेंस और मोटापे की वजह से होता है.
Photo: AI-generated
अब सिर्फ डाइट और लाइफस्टाइल बदलकर उन्होंने पिग्मेंटेशन ठीक कर ली है. डेंटिस्ट ने बताया कि शुगर छोड़ने के बाद, उन्होंने वजन कम करने के साथ-साथ सभी परेशानियों से छुटकारा पा लिया.
Photo: AI-generated
उनका कहना है कि डार्क नेक सिर्फ स्किन प्रॉब्लम नहीं, बल्कि शरीर का अलर्ट सिग्नल है.इसलिए अब वो दूसरों को भी सलाह देती हैं कि स्किन पर बदलाव दिखे तो उसे हल्के में न लें.
Photo: AI-generated
डेंटिस्ट ने कहा शुगर छोड़ना मुश्किल है,लेकिन पूरी तरह असरदार है. शुगर छोड़ने के बाद उनको वजन कम करने में काफी मदद मिली है. उनका वजन 97 किलो से 67 किलो तक हो गया.
Photo: AI-generated
उन्होंने कहा कि आपकी स्किन आपके अंदर की हेल्थ का आईना है, इसलिए स्किन पर दिखने वाले लक्षणों को कभी नजरअंदाज़ न करें.
Photo: AI-generated
उन्होंने कहा कि जब तक आप मुख्य कारण का पता नहीं लगा लेते, कोई भी क्रीम इसे ठीक नहीं कर सकती.अगर आपका वजन ज्यादा नहीं है तो डॉक्टर से सलाह लें और टेस्ट करवाएं.
Photo: AI-generated