16 Sep 2025
Credit: Instagram/afuthomas
वजन कम करने के लिए सबसे पहले जो चाहिए होता है वो है, क्लियर माइंडसेट. यानी कि आपको अपना गोल क्लियर होना चाहिए.
Credit: FreePic
ऐसा ही किया चीन के रहने वाले 36 साल के एक शख्स ने. उन्होंने अपना करीब 60 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram/afuthomas
थॉमस डर्कसेन का वजन 2019 में 140 किलो था लेकिन उन्होंने 60 किलो वजन घटाया और अब वे करीब 80 किलो के हैं.
Credit: Instagram/afuthomas
थॉमस ने बताया कि वजन कम करने के लिए उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल बदली थी जिसके कारण उन्होंने ऐसा कमाल किया.
Credit: Instagram/afuthomas
चीनी भोजन के कारण उनका वजन लगातार बढ़ता गया और वे दिन भर खाने लगे. वह सिर्फ टेस्ट देखते थे. खाना हेल्दी है या नहीं वो कभी नहीं देखते थे.
Credit: Instagram/afuthomas
थॉमस ने कई बार वजन कम करने के लिए क्रैश डाइटिंग की लेकिन हर बार उनका वजन कम होने के बाद पहले से भी अधिक बढ़ जाता था.
Credit: Instagram/afuthomas
अधिक वजन के कारण उन्हें लोग ताना भी मारते थे. वह 15 मिनट भी पैदल नहीं चाल पाते थे. उनके साइज के कपड़े भी नहीं मिलते थे.
Credit: Instagram/afuthomas
लेकिन लॉकडाउन के बाद उन्होंने दिन में 3-4 मील लेनी शुरू की लेकिन उनकी मात्रा कम होती थी. साथ ही उन्होंने अपनी नई लाइफस्टाइल अपना ली.
Credit: Instagram/afuthomas
8 घंटे की नींद, फिजिकल एक्टिविटी, रोजाना जिम जैसी आदतों ने उन्हें वजन कम करने में मदद की. डर्कसेन को 60 किलोग्राम वजन कम करने में लगभग पांच साल लगे.
Credit: Instagram/afuthomas