105 किलो के Gen Z ने घटाया 52 किलो वजन, वेट लॉस के लिए अपनाईं ये 3 ट्रिक्स

13 Sep 2025

Photo: Jess/Instagram

सिर्फ 20 साल की उम्र में यूके की रहने वाली इन्फ्लुएंसर जेस (Jess) ने वह कर दिखाया, जिसके बारे में बहुत से लोग सिर्फ सोचते रह जाते हैं. उन्होंने अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करके अपना आधे से ज्यादा वजन कम कर लिया.

Photo: Jess/Instagram

साल 2019 में जेस का वजन लगभग 105 किलो था. लेकिन लगातार कड़ी मेहनत और डिसिप्लिन से उन्होंने 52 किलो वजन घटाया और दिसंबर 2024 तक आते-आते उनका वजन 53 किलो हो गया.

Photo: Jess/Instagram

तो आइए जानते हैं जेस की उन आदतों के बारे में, जिनकी मदद से उन्होंने  52 किलो वजन किया है.

Photo: AI generated

जेस ने शुरुआत जिम से करने के बजाय छोटे-छोटे वर्कआउट से की. इसके लिए वे  HIIT (हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग) किया करती थीं. कुछ समय बाद उन्होंने स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शुरू की. इससे उनका वजन हेल्दी तरीके से कम होने लगा.

वर्कआउट

Photo: AI generated

जेस स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के साथ रोजाना 10,000–13,000 कदम चला करती थीं. चलना उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल का सबसे अहम हिस्सा बन गया था.

Photo: AI generated

जेस ने डाइट में सबसे ज्यादा ध्यान कैलोरी डेफिसिट पर दिया, यानी जितनी कैलोरी खाती थीं उससे ज्यादा कैलोरी बर्न करती थीं. उनका मानना है कि यह वजन घटाने का नेचुरल तरीका है.

डाइट और कैलोरी डेफिसिट

Photo: AI generated

जेस अपने हर मील में फल और सब्जियां को जरूर शामिल करती थीं ताकि कम कैलोरी में पेट भर जाए. वे ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन लेती थीं, जिससे मसल्स बनें और भूख कम लगे. खुद को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीती थीं.

Photo: AI generated

शुरुआत में जेस को लगता था ज्यादा वर्कआउट मतलब जल्दी रिजल्ट, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि आराम भी उतना ही जरूरी है. नींद, स्ट्रेचिंग और हल्की एक्टिविटी ने उन्हें हमेशा फिट और एक्टिव रखा.

आराम

Photo: AI generated

जेस की कहानी सिर्फ वजन घटाने की नहीं है, बल्कि हेल्दी और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल लाइफ जीने की है. उन्होंने साबित कर दिया कि छोटे-छोटे बदलावों से भी बड़ी ट्रांसफॉर्मेशन हासिल की जा सकती है.

Photo: AI generated