30 Sep 2025
Photo: AI Generated
आज कल छोटे-छोटे बच्चों की नजर कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतें उठानी पड़ती हैं.
Photo: AI Generated
दिक्कत ये है कि कई बार बच्चों को पता ही नहीं चलता कि उनकी नजर कमजोर है और वे अपने माता-पिता को भी सही तरह से नहीं बता पाते. इस वजह से आंखों की दिक्कत समय पर पकड़ में नहीं आती.
Photo: AI Generated
ऐसे में सवाल ये उठता है कि बच्चों की आंखें जब कमजोर होनी शुरू होती हैं तो उनमें किसी तरह के और क्या संकेत दिखते हैं? अगर आप भी ये सोच रहे हैं तो मुंबई सूर्या आई हॉस्पिटल के डॉ. जय गोयल ने बच्चों की आंखों में दिखने वाले संकेतों के बारे में बताया.
Photo: AI Generated
उनका कहना है कि अगर इन संकेतों को ना समझा जाए और इलाज समय पर न हो, तो पढ़ाई से लेकर उनकी लाइफस्टाइल तक पर बुरा असर पड़ सकता है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या संकेत बताए.
Photo: AI Generated
ध्यान ना लगना: अगर आपका बच्चा पढ़ने, पेंटिंग करने या किसी भी ऐसी चीज से बचता है जिसमें उसे ध्यान लगाना पड़े तो हो सकता है कि उसे साफ दिखाई न दे रहा हो.
Photo: AI Generated
स्क्रीन के बहुत पास बैठना: क्या आपका बच्चा टीवी के बहुत पास बैठता है या फोन को अपनी आंखों के बहुत पास रखता है? ये आंखों की बीमारी मायोपिया का संकेत हो सकता है, जिसमें बच्चे पास की चीजें देख सकते हैं, लेकिन दूर की चीजें साफ नहीं देख पाते.
Photo: AI Generated
आंखें रगड़ना: आंखों को बार-बार रगड़ना आंखों में स्ट्रेस, थकान या एलर्जी का संकेत हो सकता है. अगर ऐसा अक्सर होता है, तो उनकी आंखों की जांच करवाना जरूरी है.
Photo: AI Generated
सिरदर्द या आंखों में दर्द: अगर बच्चे को पढ़ने या स्कूल का काम करने के बाद सिरदर्द होता है तो इसका मतलब हो सकता है कि आपके बच्चे की आंखों पर जोर पड़ रहा हो.
Photo: AI Generated
आंखें सिकोड़ना: अगर आपका बच्चा किसी चीज़ को देखते समय आंखें सिकोड़ता है, तो ये नजर कमजोर होने का संकेत हो सकता है. ऐसा करने से थोड़ी देर के लिए चीजें साफ दिखने लगती हैं, लेकिन यह बताता है कि उसकी आंखें ठीक से फोकस नहीं कर पा रही हैं.
Photo: AI Generated
सिर झुकाना या एक आंख ढकना: कुछ बच्चे साफ देखने के लिए सिर टेढ़ा कर लेते हैं या एक आंख ढक लेते हैं. ये आंखों के सही से सीध में न होने का संकेत हो सकता है, जिसका समय पर इलाज करना जरूरी है.
Photo: AI Generated