वायरल बुखार से तुरंत पाना चाहते हैं आराम? आचार्य बालकृष्ण का ये नुस्खा रहेगा असरदार

10 Dec 2025

Photo: Instagram/@acharya_balkrishna/Pixabay

जैसे-जैसे मौसम बदलता है, सभी बीमार होने लगते हैं. किसी को सर्दी-खांसी परेशान करती है, वहीं बहुत से लोग वायरल बुखार की चपेट में आ जाते हैं.

Photo:  Pixabay

वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ने पर लोग जल्दी आराम पाने के लिए दवाओं के साथ-साथ घर पर आसान और असरदार उपाय खोजने लगते हैं.

Photo:  Pexels

अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण ने वायरल बुखार से आराम पाने का एक आसान नुस्खा बताया है.

Photo: Instagram/@acharya_balkrishna

ये नुस्खा औषधीय गुण रखने वाली तुलसी का है. आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि तुलसी प्राकृतिक रूप से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और वायरल इन्फेक्शन में आराम दिलाती है.

Photo: Gettyimages

खास बात ये है कि तुलसी के काढ़े को घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है और इसके साइड इफेक्ट भी लगभग ना के बराबर होते हैं.

Photo: Gettyimages

तुलसी का काढ़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी लें और उसमें 20-25 तुलसी के पत्ते और 3-4 लौंग डालकर हल्का सा कूट लें.

Photo: Gettyimages

अब इसे धीमी आंच पर उबालें. जब पानी आधा रह जाए, तो इसे छानकर एक बर्तन में रख लें. आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि इस काढ़े का हर आधे घंटे में सेवन करने से वायरल बुखार में आराम मिलता है.

Photo: Gettyimages

काढ़ा शरीर को ठंडक पहुंचाता है और तेज बुखार, सर्दी या गले में खराश जैसी परेशानियों को कम करने में मदद करता है.

Photo: Pixabay

नोट: यूं तो तुलसी का ये नुस्खा नेचुरल और सुरक्षित है, लेकिन अगर बुखार लगातार बढ़े या 3-4 दिन में कम न हो, तो डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है. इसके अलावा, गर्भवती महिलाएं या कोई गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग पहले विशेषज्ञ से राय लें.

Photo: Pixabay