ब्लैक कॉफी पीने से पेट होता है खराब? वरुण धवन की बात पर डायटीशियन ने किया रिएक्ट

28 Nov 2025

Photo: Instagram/@varundvn/Freepik

बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में शुमार वरुण धवन ने कड़ी मेहनत और खास तरह की डाइट फॉलो करके बॉडी बनाई है. वह अक्सर फिटनेस को लेकर बातें करते रहते हैं. 

Photo: Instagram/@varundvn

हाल ही में वरुण जब रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे तो उन्होंने ब्लैक कॉफी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. 

Photo: Instagram/@varundvn

वरुण के मुताबिक एनर्जी बूस्ट करने से लेकर फैट लॉस तक में इस्तेमाल की जाने वाली ब्लैक कॉफी को सुबह पीने से हेल्थ इश्यूज हो सकते हैं.

Photo: Instagram/@varundvn

वरुण ने रणवीर अल्लाहबादिया से कहा कि बैक कॉफी पीने से पेट खराब हो सकता है. एक्टर ने जोर देकर कहा कि सुबह उठने के बाद एक कप ब्लैक कॉफी पीने से पहले हमें कुछ न कुछ जरूर पीना चाहिए.

Photo: Instagram/@varundvn

वरुण ने कहा कि ब्लैक कॉफी फेक एनर्जी है और यह शरीर में सूजन पैदा कर सकती है, जिसके परिणाम स्वरूप बहुत सी परेशानी हो सकती हैं.  

Photo: Instagram/@varundvn

वरुण के द्वारा गिनाए गए ब्लैक कॉफी के नुकसानों पर मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स की क्लिनिकल डाइटीशियन अक्षता चव्हाण ने रिएक्ट किया.

Photo: AI generated

उन्होंने कहा, 'जब ब्लैक कॉफी का सेवन कम मात्रा में किया जाता है, तो यह आपके लिए स्वस्थ हो सकती है. यह एंटीऑक्सीडेंट का एक बेहतरीन सोर्स है और इसमें मैग्नीशियम-पोटेशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व भी पाए जाते हैं.'

Photo: AI generated

डायटीशियन के अनुसार, कॉफी आपके फोकस, सतर्कता और एनर्जी लेवल को बढ़ाती है. 

Photo: AI generated

अक्षता ने बताया कि, 'ब्लैक कॉफी में कैलोरी कम होती है और इसमें चीनी भी नहीं होती है, जिससे यह उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन जाती है, जो अपना वजन कंट्रोल  करना चाहते हैं.'

Photo: AI generated

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ब्लैक कॉफी के अधिक सेवन से आपकी हेल्थ पर नेगेटिव इम्पैक्ट भी पड़ सकते है.

Photo: AI generated

ज्यादा कैफीन का सेवन करने से अनिद्रा(इनसोमेनिया), चिंता के साथ ही हार्ट रेट बढ़ने की समस्या भी हो सकती है. 

Photo: AI generated

डायटीशियन ने यह भी कहा कि ब्लैक कॉफी पीने से पाचन संबंधी परेशानी हो भी सकती है.  यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि अगर खाली पेट कॉफी पी जाए तो इसके फायदे कम हो सकते हैं.

Photo: AI generated

उनके अनुसार, खाली पेट ब्लैक कॉफी पीने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है. एक दिन में 1-3 कप ब्लैक कॉफी पी जा सकती है.  

Photo: AI generated