लिवर की सफाई के लिए रामबाण हैं ये 3 ड्रिंक्स, Fatty Liver को करेंगी कंट्रोल

Photo: Pixabay

फैटी लिवर तेजी से बढ़ रही समस्या है, जिसकी वजह बड़ी वजह खराब लाइफस्टाइल और डाइट है. लिवर में में चर्बी जम रही है, जिसकी वजह से वो ठीक से काम नहीं कर पाता है.

Photo:freepik

फैटी लिवर अब सिर्फ बुजुर्गों में ही नहीं बल्कि यंग लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में अगर आप भी फैटी लिवर से परेशान हैं तो इन 3 ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शुमार कर लीजिए.

Photo:freepik

एक्सपर्ट्स भी इन तीनों सुपरड्रिंक्स को लिवर के लिए किसी वरदान से कम नहीं मानते हैं. इसकी एक वजह यह है कि यह तीनों ड्रिंक्स धीरे-धीरे फैटी लिवर को कंट्रोल करने में मदद करती हैं.  

Credit: Credit name

 डॉक्टर्स बताते हैं कि चुकंदर, ग्रीन टी और कॉफी जैसे आसान ऑप्शन लिवर की हेल्थ को प्राकृतिक तरीके से बेहतर बनाते हैं. इसलिए इन्हें अपनी डाइट में जरूर शुमार करना चाहिए. 

Photo: Pixabay

चुकंदर का जूस लिवर की सेल्स को मजबूत करती है और जमा हुई चर्बी को घटाने में काम आती है. इसमें मौजूद बीटेन और एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर की सफाई और ब्लड फ्लो सुधारने में अहम रोल निभाते हैं.

Photo: Pixabay

ग्रीन टी में पाए जाने वाले कैटेचिन्स लिवर में फैट मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं और सूजन कम करने में मदद करते हैं. रोजाना बिना चीनी की ग्रीन टी पीने से लिवर एंजाइम्स और ओवरऑल लिवर फंक्शन में सुधार आता है.

Photo: Pixabay

फैटी लिवर वालों को ब्लैक कॉफी जरूर पीनी चाहिए, क्योंकि यह लिवर पर जमी चर्बी को पिघलने में मदद करती है. इसके अलावा ये सिरोसिस और लिवर की कई गंभीर बीमारियों से बचाने में सुरक्षा कवच की तरह काम करती है.

Photo: Pixabay

कॉफी में मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड लिवर की सूजन घटाता है और कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है. इसलिए खासतौर पर ब्लैक कॉफी को फैटी लिवर वालों का ब्रेस्टफ्रेंड माना जाता है.

Photo: Pixabay

इन तीनों सुपरफूड्स को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें, क्योंकि ये दवा नहीं बल्कि सपोर्टिव लाइफस्टाइल चेंज हैं. 

Photo: Pixabay