पेट की हर समस्या के लिए असरदार है ये 3 बीजों की चाय, चुटकियों में लाएगी आराम!

3 Sep 2025

Credit: Credit Name

अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर ही लोग पेट की समस्याओं से परेशान रहते हैं. कब्ज, ब्लोटिंग और दस्त जैसी दिक्कतें काफी आम हैं, इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह की कई दवाइयां भी खाते हैं.

Photo: AI-generated

पेट फूलना, गैस और भारीपन से अक्सर ही परेशान होते हैं, इसे राहत पाने के लिए वेलनेस एक्सपर्ट ल्यूक कुटिन्हो ने एक आसान घरेलू नुस्खा बताया है.

Photo: AI-generated

ल्यूक कुटिन्हो ने पेट के दर्द से जुड़ी समस्याओं को रोकने के लिए एक चमत्कारी हर्बल टी बताई है, जिसे रसोई में मौजूद 3 बीजों से मिलकर बनाया जाता है.

Photo:Instagram/@luke_coutinho

ल्यूक कुटिन्हो की ये CCF यानी जीरा, धनिया और सौंफ की चाय महज 7 मिनट से भी कम समय में तैयार हो जाती है और पेट की तमाम परेशानियां खत्म करने में मददगार हैं.

Photo:Instagram/@luke_coutinho

इस चाय को बनाने के लिए आपको बस जीरा, धनिया और सौंफ के बीजों को बराबर मात्रा में दो कप पानी के साथ उबालना है और ये 7 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है.

Photo: AI-generated

न्यूट्रिशन एक्सपर्ट दीपिका शर्मा के अनुसार, जीरा पैनक्रियाज एंजाइम को बढ़ाता है, धनिया ब्लोटिंग कम करता है और सौंफ गैस को खत्म करता है.

Photo: AI-generated

यह तीनों ही बीज बहुत गुणकारी है और इनकी चाय से ही नहीं है. बल्कि आप इन्हें सीधे चबाकर या घी में पकाकर भी खाना भी फायदेमंद होता है.

Photo: AI-generated

जीरा पाचन एंज़ाइम्स को एक्टिवेट करता है और सूजन कम करता है. पेट की ऐंठन शांत करने में सौंफ कारगार है और धनिया इंफ्लेमेशन कम करता है.

Photo: AI-generated

अगर आपको एसिडिटी, ब्लड प्रेशर की दवा या प्रेगनेंसी से जुड़ी कोई समस्या है तो इस चाय को पीने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Photo: AI-generated