पेट की चर्बी होगी गायब! अपनाएं 9Kg वजन घटाने वाली ट्रेनर का ये फॉर्मूला

18 Sep 2025

Photo: AI-generated

वजन घटाने के दौरान पेट की चर्बी कम करना सबसे ज्यादा मुश्किल काम होता है, कई बार वजन कम होने के बाद भी पेट की चर्बी वापस आ जाती है. इससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं और उनको समझ ही नहीं आता है कि वो कहां गलती कर रहे हैं.

Photo: AI-generated

फिटनेस ट्रेनर क्रिस्टीन स्टाइन्स ने चार महीनों में 9 किलो वजन कम किया है और उन्होंने बताया है कि महिलाएं पेट की चर्बी कम करते समय क्या गलती करती हैं और इंस्टाग्राम पर पेट की चर्बी घटाने के कुछ टिप्स भी शेयर किए.

Photo:Instagram/@christinestines

क्रिस्टीन के मुताबिक, बॉडी एनर्जी के लिए चीनी और फैट दोनों का इस्तेमाल करता है. इंसुलिन का लेवल बढ़ने पर शरीर फैट बर्न करना बंद कर देता है और ज्यादा इंसुलिन होने से भूख और एनर्जी में कमी होती है.

Photo:Instagram/@christinestines

 पेट की चर्बी कम करने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज या डाइट नहीं, बल्कि हार्मोनल कंट्रोल भी जरूरी है. क्रिस्टीन ने बताया कि जितना ज्यादा उनका इंसुलिन बढ़ा, उतना ही ज्यादा उनके लिए वजन कम करना मुश्किल होता गया.

Photo: AI-generated

पेट की चर्बी एक हार्मोनल समस्या है, इसलिए हमें ये समझना होगा कि हार्मोनल समस्या पर कैसे कंट्रोल पाया जाए. इसके लिए दिन के फर्स्ट मील में बदलाव की जरूरत है.

Photo: AI-generated

ट्रेनर ने कहा कि उन्होंने सुबह का खाना बदल दिया. वो रात को हाई फाइबर वाला खाना खाती हैं, जिससे सुबह उनका शरीर फैट बर्निंग मोड में जागता है. लोग अक्सर सुबह ओटमील या टोस्ट खाते हैं, जिसकी वजह से फैट बर्निंग रुक जाती है.

Photo: AI-generated

उन्होंने बताया कि ओटमील या टोस्ट खाने से शरीर चीनी जलाना शुरू कर देता है, जबकि फैट को जलाने की जरूरत है. डोनट और ग्रीक योगर्ट से 150 कैलोरी मिलती है, लेकिन इनसे अलग-अलग हार्मोनल चेंज होते हैं.

Photo: AI-generated

इसी वजह से डाइटिंग और एक्सरसाइज के बावजूद लोगों की पेट की चर्बी कम नहीं होती है कि क्योंकि वो सुबह ऐसा नाश्ते कर लेते हैं जिसकी वजह से उनका मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है और फैट बर्न होना ही बंद हो जाता है.

Photo: AI-generated

वजन घटाने में केवल कैलोरी नहीं, बल्कि हार्मोन भी बहुत अहम हैं, हार्मोन तय करते हैं कि शरीर फैट को कैसे जलाएगा. इसलिए फैट लॉस के लिए इन बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है.

Photo: AI-generated