विद्या बालन से करण जौहर तक... वजन घटाने के लिए इन सेलेब्स ने किए ऐसे-ऐसे काम

Photo: instagram@ikaran johar

वजन बढ़ना आज एक ऐसी समस्या बन चुकी है जिससे करोड़ों की संख्या में लोग जूझ रहे हैं. 

Photo: AI generated

ज्यादा वजन ना केवल आपकी पर्सनैलिटी को खराब करता है बल्कि कई बीमारियां भी देता है. 

Photo: AI generated

अगर आप भी इस दिक्कत से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के बताए टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहे हैं जो आपकी वजन कम करने में मदद कर सकते हैं. 

Photo: instagram@iamram kapoor

इनमें सबसे पहले नाम है विद्या बालन का जिन्होंने कुछ समय पहले काफी कहीब 10 से 12 किलो वजन घटाकर लोगों को चौंका दिया था.

Photo: instagram@balanvidya

वो वजन घटाने का श्रेय एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट को देती हैं जिसके तहत उन्होंने शरीर में सूजन पैदा करने वाले फूड्स को हटाया था और पोषक तत्वों से भरपूर चीजें शामिल की थीं.

Photo: instagram@balanvidya

करीब 20 किलो वजन घटाने के लिए करण जौहर भी कुछ समय पहले चर्चा में आए थे लेकिन ऐसी अटकलें लगाई गई थीं कि उन्होंने ओजेम्पिक दवाई का सेवन किया था. 

Photo: Instagram@karanjohar

हालांकि एक पॉडकास्ट में उन्होंने साफ किया कि वेट लॉस के लिए उन्होंने OMAD डाइट फॉलो की थी जिसका अर्थ है वन मील ए डे. हालांकि ये डाइट काफी रिस्की है और बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करनी चाहिए. 

Photo: Instagram@yogen shah

एक्टर राम कपूर ने अपनी वेट लॉस जर्नी के तहत करीब 50 किलो वेट कम किया था. एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि फिक्स रूटीन जिसमें 45-45 मिनट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और कार्डियो के साथ अच्छी नींद को वजन घटाने के लिए सबसे जरूरी मानते हैं.

Photo: instagram@iamram kapoor

कॉमेडियन भारती सिंह ने भी करीब 18 से 20 किलो वेट घटाकर फैन्स को हैरान कर दिया था. 

Photo: Photo: instagram@bharti singh

उन्होंने कई बार इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने वेट लॉस के लिए बहुत ज्यादा एक्सरसाइज या डाइट नहीं की बस वो शाम को 7 बजे के बाद कुछ नहीं खाती थीं और घर का बना खाना ही खाती थीं.

Photo: Photo: instagram@bharti singh