9 Sep 2025
Photo: AI-generated
थायराइड होने पर मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिसकी वजह से वजन घटाना मुश्किल लगता है. लेकिन सही डाइट, एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल से आप फिट रह सकते हैं.
Photo: AI-generated
बैलेंस डाइट सबसे जरूरी है, जंक फूड, ऑयली और प्रोसेस्ड आइटम्स से दूरी बनाएं, क्योंकि ये वजन और थायराइड दोनों को बिगाड़ते हैं.
Photo: AI-generated
डाइट में हरी सब्जियां, मौसमी फल और फाइबर से भरपूर फूड शामिल करें. ये डाइजेशन सुधारते हैं और पेट लंबे समय तक भरा रखते हैं. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी या हर्बल टी पिएं, ये वेट लॉस प्रोसेस को तेज करती हैं.
Photo: AI-generated
दिनभर खूब पानी पिएं, क्योंकि हाइड्रेटेड रहने से मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है और फैट बर्निंग आसान होती है. दालें, अंडे, पनीर, दही जैसे लो-फैट प्रोटीन सोर्स वाली चीजें खाएं. इससे मसल्स स्ट्रॉन्ग रहते हैं और वजन कम करने में मदद मिलती है.
Photo: AI-generated
रोजाना 30-40 मिनट तेज चलना, हल्की जॉगिंग या योगा करें. रेगुलर एक्सरसाइज जरूरी है, क्योंकि इससे वजन कंट्रोल किया जा सकता है.योगासन जैसे सर्वांगासन, मत्स्यासन और भुजंगासन थायराइड ग्लैंड को एक्टिव करने और मेटाबॉलिज्म बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
Photo: AI-generated
वजन घटाने के लिए आपको अपने खाने का समय फिक्स रखना पड़ेगा. लंबे गैप पर न खाएं और हर 3-4 घंटे में कुछ हेल्दी जरूर खाएं. ज्यादा मिठाई, बेकरी प्रोडक्ट्स और कोल्ड ड्रिंक्स वजन बढ़ा सकते हैं इसलिए इन्हें कम करें.
Photo: AI-generated
7-8 घंटे की पूरी नींद लें, क्योंकि नींद की कमी से हार्मोनल असंतुलन होता है और शरीर फैट स्टोर करने लगता है.
Photo: AI-generated
नमक और पैकेज्ड फूड न खाएं, इनमें सोडियम ज्यादा होता है जो थायराइड और वजन दोनों पर असर डालता है.
Photo: AI-generated
नियमित रूप से थायराइड की जांच करवाते रहें. इससे आपको पता रहेगा कि दवा और लाइफस्टाइल कितना असर कर रहे हैं. इसके साथ ही थायराइड की दवा डॉक्टर की सलाह के अनुसार और समय पर लेना न भूलें.
Photo: AI-generated