9 Sep 2025
Photo: AI-generated
स्ट्रॉबेरी को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड चल रहा है कि इस फल को खाने से दांतों का पीलापन साफ हो जाता है. पिनट्रेस्ट ब्यूटी हैक्स से लेकर इंस्टाग्राम रील्स तक लोग स्ट्रॉबेरी को मैश करके दांतों पर लगा रहे हैं.
Photo: AI-generated
लोग दावे कर रहे हैं कि बिना डेंटिस्ट के पास जाएं ही घर पर ही सिर्फ स्ट्रॉबेरी लगाने से उनको सफेद चमकते दांत मिल रहे हैं. स्ट्रॉबेरी में मौजूद नेचुरल साइट्रिक और मैलिक एसिड दांतों से पीलापन साफ करने में मददगार है.
Photo: Instagram/@cherylhickey
मगर क्या सच में स्ट्रॉबेरी से दांतों का पीलापन खत्म हो सकता है? इसके बारे में हमने जयपुर के अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन से बात की.
Photo: AI-generated
डॉ. निशांत गुप्ता ने आजतक डॉट इन को बताया, 'ये तरीके कुछ समय के लिए दांतों की ऊपरी परत से दाग हल्के कर सकते हैं, लेकिन डेली इनका इस्तेमाल करना सेफ नहीं है.'
Photo: AI-generated
स्ट्रॉबेरी में मौजूद मैलिक एसिड सतही दाग को हल्का करने में मदद कर सकते हैं, जिससे दांत हल्के सफेद दिखाई दे सकते हैं.
Photo: AI-generated
2022 के एक रिसर्च में पाया गया कि स्ट्रॉबेरी एक्सट्रैक्ट दाग लगे दांतों को थोड़ा सफेद कर सकता है. अगर 100% फ्रेश स्ट्रॉबेरी एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल किया जाए, तो 2-4 दिन में असर दिख सकता है.
Photo: AI-generated
स्ट्रॉबेरी के इस देसी नुस्खे से दांतों पर लगे गहरे दागों को हटाना मुश्किल है. हालांकि ये बस ऊपरी लेयर को थोड़ा सफेद कर सकता है.
Photo: AI-generated
डॉ. निशांत ने कहा, 'केले के छिलके या स्ट्रॉबेरी जैसी चीजों का कोई साइंटिफिक रिजल्ट नहीं है कि दांत इनसे सफेद हो जाते हैं.'
Photo: AI-generated
बार-बार इस्तेमाल से दांत की एनेमल को स्ट्रॉबेरी का एसिड हानि पहुंचाता है और इससे दांत कमजोर और सेंसिटिव भी हो सकते हैं.
Photo: AI-generated
आयोवा विश्वविद्यालय की एक रिसर्च में साफतौर से पता चला है कि स्ट्रॉबेरी का दांतों को सफेद करने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता जो आम दावों का सीधा खारिज करता है.
Photo: AI-generated
स्ट्रॉबेरी को मैश करके बेकिंग सोडा के साथ लगाना एक आम तरीका है, मगर बेकिंग सोडा हल्का एब्रासिव है, लेकिन ज्यादा रगड़ने से नुकसान हो सकता है.
Photo: AI-generated
डॉ. निशांत ने कहा, ' दांतों को हेल्दी और चमकते हुए सफेद बनाए रखने का सबसे बेहतर तरीका है दिन में दो बार फ्लोराइड वाले टूथपेस्ट से ब्रश करना, फ्लॉस करना और नियमित डेंटल चेकअप कराना.'
Photo: AI-generated