क्या आप भी बच्चे की बॉडी पर लगाती हैं टेल्कम पाउडर? भारी पड़ सकती है ये गलती

18 June 2025

क्या आप भी बच्चे को नहलाने के बाद टेल्कम पाउडर का इस्तेमाल करती हैं?

टेल्कम पाउडर

क्या आपको पता है कि बच्चों को टेल्कम पाउडर लगाना काफी नुकसानदायक माना जाता है.

टेल्कम पाउडर के नुकसान

अगर आप बच्चे पर टेल्कम पाउडर लगा रहे हैं तो इसे तुरंत बंद कर दें.

सभी इंटरनेशनल पीडियाट्रिक ऑर्गेनाइजेशन टेल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने के लिए मना करती है क्योंकि इससे बच्चे को नुकसान हो सकता है.

जब आप बच्चे को टेल्कम पाउडर लगाते हैं तो इसके कण सांस के अंदर जा सकते हैं.

बच्चे को खांसी या सांस की दिक्कत हो सकती है और केमिकल न्यूमोनाइटिस भी हो सकता है.

टेल्कम पाउडर स्किन के पोर्स को बंद कर देता है जिसकी वजह से बच्चे की स्किन ड्राई हो जाती है इरिटेशन होती है.

कई बार इससे एलर्जी भी होती है और कई बार स्किन एकदम से लाल हो जाती है.

इसमें सिलिकॉन, मैग्नीशियम और एस्बेस्ट जैसे हानिकारक तत्व होते हैं. लंबे समय तक उपयोग से ओवरी कैंसर हो सकता है.