By: Aajtak.in
ये संकेत हैं कि आप जल्द होंगे डायबिटीज के शिकार
सामान्य से ज्यादा प्यास लग रही है तो यह प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
अगर सामान्य से ज्यादा बार पेशाब आ रहा है तो यह भी प्रीडायबिटीज का एक संकेत है
सामान्य से ज्यादा भूख लग रही है तो इसे भी प्रीडायबिटीज का संकेत कहा जाता है
शरीर को बिना किसी वजह थकान महसूस हो रही है तो यह भी प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
आंखों से अचानक धुंधला नजर आने लगा है तो यह भी प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
आजकल अगर हाथ और पैर अचानक सुन्न हो जाते हैं तो यह भी एक संकेत है
अगर घाव भरने में समय ले रहे हैं तो यह प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
बिना किसी वजह अचानक वजन घट रहा तो यह भी प्रीडायबिटीज का संकेत है
आपको लगातार अलग-अलग इन्फेक्शन से जूझना पड़ रहा है तो यह भी संकेत हो सकता है
ये भी देखें
मोटा पेट होगा कम और वजन भी घटेगा, बाबा रामदेव ने बताया आसान तरीका
पायरिया से छुटकारा! आचार्य बालकृष्ण ने बताया मसूड़ों की दिक्कत को दूर करने का रामबाण इलाज
कैसे पहाड़ों से खोदकर लाते हैं शिलाजीत, देखें पूरी प्रोसेस
कैसे पहचानें कि आपमें टेस्टोस्टेरोन की कमी है? डॉ. अंबरीश मिथल ने बताया