By: Aajtak.in
ये संकेत हैं कि आप जल्द होंगे डायबिटीज के शिकार
सामान्य से ज्यादा प्यास लग रही है तो यह प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
अगर सामान्य से ज्यादा बार पेशाब आ रहा है तो यह भी प्रीडायबिटीज का एक संकेत है
सामान्य से ज्यादा भूख लग रही है तो इसे भी प्रीडायबिटीज का संकेत कहा जाता है
शरीर को बिना किसी वजह थकान महसूस हो रही है तो यह भी प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
आंखों से अचानक धुंधला नजर आने लगा है तो यह भी प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
आजकल अगर हाथ और पैर अचानक सुन्न हो जाते हैं तो यह भी एक संकेत है
अगर घाव भरने में समय ले रहे हैं तो यह प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
बिना किसी वजह अचानक वजन घट रहा तो यह भी प्रीडायबिटीज का संकेत है
आपको लगातार अलग-अलग इन्फेक्शन से जूझना पड़ रहा है तो यह भी संकेत हो सकता है
ये भी देखें
सर्दियों में बदन के हर हिस्से में बढ़ जाता है दर्द? ये नुस्खे शरीर में फूंक देंगे नई जान
किडनी को खराब होने से बचाने के लिए रोज कितना पानी पिएं, अनदेखी हो सकती है खतरनाक
सर्दियों में बढ़ गई है रूसी की समस्या तो अपनाएं ये ट्रिक्स, डैंड्रफ का होगा जड़ से सफाया
कौन सा प्रोटीन पाउडर खाते हैं बाबा रामदेव, खुद बताया अपना सीक्रेट