दूध के साथ ये 5 सप्लीमेंट्स लेना पड़ सकता है भारी! पैसे होंगे बर्बाद..घट जाएगा असर

04 Nov 2025

Photo: AI Generated

आजकल सप्लीमेंट्स को 'नए जमाने की सब्जियां' कहा जाता है. न्यूट्रिशनिस्ट्स से लेकर सोशल मीडिया हेल्थ इंफ्लुएंसर्स तक, हर कोई इनके फायदे गिनाता है.

Photo: AI generated

माना जाता है इन्हें खाने से मजबूत हड्डियां, ज्यादा एनर्जी और चमकदार स्किन मिलती है. काउंसिल फॉर रिस्पॉन्सिबल न्यूट्रिशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 74% अमेरिकी एडल्ट्स सप्लीमेंट्स लेते हैं और आधे से ज्यादा लोग इन्हें रोजाना लेते हैं.

Photo: AI generated

ज्यादातर लोग सप्लीमेंट्स को पानी के साथ लेते हैं, जबकि कुछ लोग सोचते हैं कि दूध के साथ लेना और भी हेल्दी है.

Photo: AI generated

लेकिन सच्चाई ये है कि दूध के साथ कुछ सप्लीमेंट्स लेने से उनका असर कम हो जाता है. दूध में मौजूद कैल्शियम और दूसरे तत्व कई पोषक तत्वों के अब्सॉर्पशन को रोकते हैं, जिससे शरीर उन्हें पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाता.

Photo: AI generated

1. आयरन सप्लीमेंट्स: आयरन शरीर में खून बढ़ाने और थकान कम करने में मदद करता है. लेकिन अगर आप इसे दूध के साथ लेते हैं, तो दूध में मौजूद कैल्शियम आयरन के अब्सॉर्पशन को रोक देता है. इसका मतलब है कि शरीर को पूरा फायदा नहीं मिल पाता.

Photo: AI generated

2. जिंक सप्लीमेंट्स: जिंक इम्यूनिटी बढ़ाने और घाव भरने में मदद करता है. लेकिन दूध या कैल्शियम से भरपूर प्लांट मिल्क (जैसे बादाम या सोया दूध) जिंक के असर को कम कर सकता है, क्योंकि दोनों शरीर में एक ही जगह से अब्सॉर्ब होते हैं.

Photo: AI generated

3. मैग्नीशियम सप्लीमेंट्स: मैग्नीशियम मसल्स और दिल के लिए जरूरी होता है. लेकिन दूध में मौजूद कैल्शियम और लैक्टोज इसके अब्सॉर्पशन को कम कर देते हैं. दोनों एक ही रास्ते से शरीर में जाते हैं, इसलिए असर कमजोर पड़ जाता है.

Photo: AI generated

4. मल्टीविटामिन: मल्टीविटामिन में अक्सर आयरन, जिंक और कैल्शियम जैसे मिनरल्स होते हैं. अगर आप इन्हें दूध के साथ लेते हैं, तो दूध का कैल्शियम बाकी पोषक तत्वों के काम में दखल देता है. इससे पेट में भारीपन या किडनी पर असर पड़ सकता है.

Photo: AI generated

5. कैल्शियम सप्लीमेंट्स: सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन दूध के साथ कैल्शियम सप्लीमेंट्स नहीं लेने चाहिए. क्योंकि दोनों में कैल्शियम होता है, और एक साथ लेने से शरीर में कैल्शियम ज्यादा हो सकता है. इससे आयरन और मैग्नीशियम जैसे दूसरे मिनरल्स का बैलेंस बिगड़ सकता है.

Photo: AI generated