सप्लीमेंट्स कॉम्बिनेशन में न करें ये गलती, फायदे के बदले होगा नुकसान

27 Aug. 2025

Photo: AI generated

कई लोग  सप्लीमेंट्स ऐसे खाते हैं जैसे टॉफी खा रहे हो. सुबह नाश्ते के साथ मल्टीविटामिन, दोपहर में आयरन की गोली और रात को नींद अच्छी आए इसके लिए मैग्नीशियम लेना अब बहुत आम हो गया है.

Photo: AI generated

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई सप्लीमेंट्स ऐसे हैं जिन्हें एक साथ लेने से फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है.

Photo: AI generated

तो आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से सप्लीमेंट्स हैं जिन्हें एक-साथ नहीं लेना चाहिए.

Photo: AI generated

कैल्शियम और आयरन दोनों जरूरी मिनरल हैं लेकिन इन्हें साथ लेने पर शरीर इन्हें सही से अब्जॉर्ब नहीं कर पाता. इसलिए इन्हें कम से कम 2 घंटे के अंतर से लेना चाहिए. आयरन खाली पेट और विटामिन C (जैसे संतरे के जूस) के साथ लेने पर सबसे अच्छा असर करता है.

कैल्शियम और आयरन

Photo: AI generated

कैल्शियम और मैग्नीशियम दोनों हड्डियों और मसल्स के लिए जरूरी हैं लेकिन ज्यादा कैल्शियम लेने से मैग्नीशियम का असर कम हो सकता है. बेहतर है कि दिन में कैल्शियम और रात में मैग्नीशियम लें, इससे नींद और रिलैक्सेशन में भी मदद मिलती है.

कैल्शियम और मैग्नीशियम

Photo: AI generated

फिश ऑयल हार्ट हेल्थ के लिए बेहतर है और जिन्कगो बिलोबा याददाश्त व फोकस के लिए लिया जाता है. लेकिन दोनों ही ब्लड को पतला करते हैं.

फिश ऑयल और जिन्कगो बिलोबा

Photo: AI generated

इन्हें साथ लेने से खून बहने या आसानी से चोट लगने का खतरा बढ़ सकता है, खासकर अगर आप ब्लड थिनिंग दवाएं ले रहे हो. इसलिए इन्हें एक साथ लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Photo: AI generated

मल्टीविटामिन के साथ अन्य सप्लीमेंट (जैसे विटामिन A, आयरन या B-कॉम्प्लेक्स) लेने से ओवरडोज का खतरा बढ़ सकता है. 

मल्टीविटामिन और अन्य सप्लीमेंट

Photo: AI generated

खासकर फैट-सॉल्यूबल विटामिन (A, D, E, K) शरीर में जमा होकर नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में, इन्हें लेने से पहले लेबल जरूर चेक करें और मात्रा का ध्यान रखना न भूलें.

Photo: AI generated