40 की उम्र में भी रहें जवां! ये 6 विटामिंस खाकर पाएं फिट और एक्टिव बॉडी

30 Sep 2025

Photo: AI generated

40 की उम्र में कदम रखना जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जैसा माना जाता है. इस समय आपके शरीर और स्किन में कुछ बदलाव दिखने लगते हैं. 

Photo: AI Generated

दरअसल, 40 के बाद चेहरे की स्किन ढीली होने के साथ ही आपकी एनर्जी कम और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं.

Photo: AI Generated

ऐसे में आप ढेर सारे सप्लीमेंट्स लेने लगते हैं. हालांकि, सप्लीमेंट्स की मात्रा से ज्यादा ये जरूरी है कि आप कौन से सप्लीमेंट्स ले रहे हैं.  

Photo: AI Generated

कुछ जरूरी सप्लीमेंट्स आपके शरीर को ताकत देते हैं और जवां बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 सप्लीमेंट्स के बारे में बताएंगे जो 40 की उम्र के बाद भी आपको फिट, एनर्जेटिक और जवां महसूस कराएंगे.

Photo: AI Generated

विटामिन सी: विटामिन सी कोलेजन बनाने में मदद करता है, जिससे स्किन टाइट, सॉफ्ट और चमकदार रहती है. ये इम्यूनिटी मजबूत करता है और आयरन अब्सॉर्पशन में भी मदद करता है.

Photo: Freepik

विटामिन ई: विटामिन ई स्किन को प्रदूषण और सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है. ये हार्मोंस को बैलेंस रखता है और स्किन को भी हेल्दी बनाए रखता है.

Photo: AI Generated

मैग्नीशियम: मैग्नीशियम PMS के लक्षण कम करता है, नींद सुधारता है और मसल्स की रिकवरी में मदद करता है. ये स्ट्रेस घटाकर शरीर और स्किन में एनर्जी बनाए रखता है.

Photo: AI Generated

कैल्शियम: कैल्शियम हड्डियों को मजबूत रखता है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचाता है. डेयरी प्रोडक्ट्स कम खाने या शाकाहारी होने पर सप्लीमेंट मददगार होता है.

Photo: AI Generated

ओमेगा-3 फैटी एसिड:  ओमेगा-3 सूजन कम करता है, दिल, दिमाग और स्किन के लिए अच्छा है. ये मूड को बैलेंस रखता है और उम्र से जुड़ी बीमारियों के खतरे को घटाता है.

Photo: AI Generated

विटामिन डी: विटामिन डी कैल्शियम अब्सॉर्पशन और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. धूप कम मिलने पर सप्लीमेंट हड्डियों और शरीर की ताकत बनाए रखता है.

Photo: AI Generated