By: Aajtak.in
पेट फूलने और एसिडिटी से हैं परेशान? ये रहा असरदार घरेलू इलाज
पेट फूलने या एसिडिटी की समस्या से लोग काफी परेशान रहते हैं, इससे उनके जीवन पर भी असर पड़ता है
अगर पेट फूलने और एसिडिटी जैसी समस्या से छुटकारा चाहते हैं तो कोरिएंडर टी से करें सुबह की शुरुआत
कोरिएंडर टी बनाने के लिए एक गिलास पानी में एक टेबल स्पून कोरिएंडर बीज डाल दें, इसके साथ ही 5 पुदीने की पत्तियां डालकर 15 मिनट तक पकाएं
पेट फूलने और एसिडिटी जैसी समस्या से जूझ रहे हैं तो सौंफ का सेवन से खत्म होंगी आपकी परेशानी
सौंफ को पाचन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, खाने के बाद एक चम्मच सौंफ खाने से पेट ठीक रहता है
पेट की समस्या सुलझाने के लिए सुबह की शुरुआत कोरिएंडर की चाय से तो शाम में रोज वाटर (गुलाब की पत्तियों का पानी ) का सेवन करें
गुलाब का पानी पीने के लिए एक कप पानी को तीन मिनट तक उबालें, जिसके बाद उसमें गुलाब की कुछ पत्तियां डाल दें
पानी को पांच मिनट तक पकाएं और सोने से तीस मिनट पहले उसका सेवन करें
ये भी देखें
कौन सा प्रोटीन पाउडर खाते हैं बाबा रामदेव, खुद बताया अपना सीक्रेट
मोटा पेट होगा कम और वजन भी घटेगा, बाबा रामदेव ने बताया आसान तरीका
पायरिया से छुटकारा! आचार्य बालकृष्ण ने बताया मसूड़ों की दिक्कत को दूर करने का रामबाण इलाज
लिवर की सफाई के लिए रामबाण हैं ये 3 ड्रिंक्स, Fatty Liver को करेंगी कंट्रोल