फ्री में कम हो जाएगा हार्ट अटैक का खतरा! डॉक्टर ने बताया दिल मजबूत करने का तरीका

29 Sep 2025

Photo: AI Generated

पहले दिल की बीमारियां ज्यादातर बुजुर्गों में देखने को मिलती थीं,  लेकिन अब ये 40 साल से कम उम्र के लोगों में भी तेजी से बढ़ रही हैं. 

Photo:  AI Generated

आजतक हेल्थ समिट 2025 में शामिल हुए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. अशोक सेठ  के अनुसार, भारतीय युवाओं में अब दिल की बीमारी होने का जोखिम ज्यादा है और पिछले दस साल में इसके मामले बहुत बढ़ गए हैं.

Photo:  Aajtak

ये भारत में लिए चिंताजनक है क्योंकि अगर दिल की बीमारी का सही समय पर इलाज न किया जाए, तो समस्या गंभीर हो सकती है.

Photo:  Freepik

इन सबको ध्यान में रखते हुए डॉ. अशोक सेठ ने दिल को हेल्दी रखने के लिए एक बहुत ही आसान लेकिन असरदार सुझाव दिया है और ये एरोबिक एक्सरसाइज है. 

Photo:  Aajtak

उनके अनुसार, रेगुलर एरोबिक एक्सरसाइज करने से दिल का दौरा पड़ने का खतरा काफी कम हो जाता है. वह कहते हैं कि सभी को हर हफ्ते कम से कम 200 मिनट एरोबिक एक्सरसाइज करनी चाहिए.

Photo:  Freepik

डॉ. सेठ ने बताया इसे आप हफ्ते में 5-6 दिन, हर दिन 30-40 मिनट करके कर सकते हैं. एरोबिक एक्सरसाइज तेज चलना, साइकिल चलाना, तैरना, जॉगिंग या दौड़ना और ऐसी कोई भी एक्टिविटी शामिल है, जो आपके दिल की धड़कन बढ़ाए.

Photo:  Freepik

एरोबिक एक्सरसाइज ब्लड प्रेशर और डायबिटीज को कंट्रोल करती है, जिससे दिल दुरुस्त रहता है और हार्ट अटैक का खतरा भी कम होता है.

Photo:  AI Generated

ये धूम्रपान और शराब पीने की आदत कम करने में मदद करता है. जो लोग नियमित एक्सरसाइज करते हैं, वो स्मोकिंग या शराब कम पीते हैं.

Photo:  AI Generated

एरोबिक एक्सरसाइज ना केवल दिल को हेल्दी रखने में मददगार है, बल्कि वजन भी कंट्रोल करता है. ये  शरीर की चर्बी, खासकर पेट की चर्बी कम करता है, जो दिल की बीमारियों का बड़ा कारण है.

Photo:  AI Generated

एरोबिक एक्सरसाइज दिल की मसल्स को मजबूत और नसों को फ्लेक्सिबल रखता है, जिससे ब्लड फ्लो बेहतर होता है.

Photo:  AI Generated