बच्चेदानी का मुंह खुल गया है...प्रेग्नेंसी के समय दिखें ये संकेत तो समझ जाएं

28 Nov 2025

Credit: AI Generated

यूट्रस को गर्भाशय या बच्चेदानी भी कहा जाता है. यह महिला प्रजनन तंत्र में नाशपाती के आकार का अंग है.

Credit: FreePic

बच्चेदानी में ही कोई भी भ्रूण विकसित होता है और जन्म होने से पहले तक शिशु वहीं रहता है.

Credit: FreePic

बच्चेदानी गर्भधारण, पीरियड्स और डिलीवरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. डिलीवरी के दौरान गर्भाशय सिकुड़ता है और शिशु को वजाइना के माध्यम से बाहर निकालने में मदद करता है.

Credit: FreePic

आपने कई मामले सुने होंगे जिसमें डिलीवरी का सही समय आने से पहले ही बच्चेदानी का मुंह खुल जाता है जिसके कारण कई समस्याएं होती हैं. 

Credit: FreePic

लेबर पेन हो रहा हो तो वो बच्चेदानी का मुंह खुलने का संकेत भी हो सकता है.  दरअसल, यूट्रस के 2 कॉम्पोनेंट्स होते हैं. एक होता है मेन यूट्रस जिसमें बच्चा रहता है और एक होता है यूट्रस का मुंह जिसे  सर्विक्स कहते हैं.

Credit: FreePic

प्रेग्नेंसी में ये दोनों एक दूसरे के अपोजिट चलते हैं. जब बच्चे की ग्रोथ हो रही होती है और बच्चा बढ़ा हो रहा होता है, तब उस समय मुख्य यूट्रस भी साथ में बढ़ता है.

Credit: FreePic

परंतु इस बढ़ते हुए बच्चे और यूट्रस को सपोर्ट करने के लिए उसका मुंह बंद ही रहता है. उदाहरण के लिए समझें तो जैसा आपके कमरे का दरवाजा. यानी आपके घर का दरवाजा उतना बढ़ा ही रहेगा भले ही आप कमरे में कितना ही सामान भरते जाएं.

Credit: FreePic

जब डिलीवरी होने वाली होती है तब ये दोनों यूट्रस अपोजिट एक्ट करते हैं और उस वक्त यूट्रस का मुंह खुलना शुरू होता है.

Credit: FreePic

फिर यूट्रस की मेन बॉडी बेबी को नीचे की तरफ पुश करना शुरू करती है और इसे ही लेबर पेन कहते हैं. यदि आपको ऐसा कुछ महसूस होता है तो तुरंत हॉस्पिटल जाएं.

Credit: FreePic